×

Banswara-27 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-10000 सहकारी समितियों का शुभांरभ

बांसवाड़ा। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को को प्रत्येक पंचायत में बहुउद्धेशीय सहकारी समिति परियोजना के तहत नई दिल्ली में 10000 नवगठित बहुउद्धेशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभांरभ किया। मुंख्य कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ करने के लिये सहकारिता मंत्रालय द्वारा की गई पहलो पर प्रस्तुति दी गई। सहकारिता विभाग के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गोपाल क्रेडिट कार्ड, रूपे क्रेडिट कार्ड, माईक्रो एटीएम आदि के प्रतिरूप वितरित किये गये। 

जिला स्तर पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार, वी.सी. कक्ष एवं बैंक में समारोह का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें बैंक, सहकारिता विभाग एवं विभिन्न लेम्पस के लगभग 300 पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। जिला कलेक्ट्रेट में बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, बैंक प्रबन्ध निदेशक आलोक कुमार चौधरी, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां परेश पण्ड्या, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दलीपसिंह, निरीक्षक कार्य. प्रताप भाभोर, लाभार्थी लेम्पस के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक, बैंक कर्मचारी आदि उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने नवगठित समितियों को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र एवं गोपाल क्रेडिट कार्ड लाभार्थियों को चैक के प्रतिरूप वितरित किये। 

बैंक प्रबन्ध निदेशक आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा कृषि एवं कृषकों की प्रगति को केन्द्र में रखकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया हैं जिससे कृषको की आमदनी में वृद्धि होगी एवं रोजगार के नये अवसर पैदा होगें। बांसवाड़ा में गत वर्षो में 49 नई समितियों का गठन किया गया हैं। 300 कृषकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण स्वीकृत किया गया हैं। बैंक सत्त लाभ में हैं एवं गत वित्तीय वर्ष में 4 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया हैं।

News-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया

बांसवाड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर बुधवार को सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने स्व अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के बलिदान से ही देश के मानचित्र पर भारत ने अपनी जो पहचान बनाई है वो इन महापुरूषों की ही देन है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने सुशासन की शपथ दिलाई

इस अवसर पर रंगमंच पर संगोष्ठी में मौजूद अधिकारियों, कार्मिकों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी बनाने, जन कल्याण केन्द्रीत और जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सैदव तत्पर रहने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर समाजसेवी चांदमल जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर  पूर्व मंत्री धनसिंह रावत सहित लाभचंद पटेल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, एसीईओ कैलाश बसेर, सी.ओ. स्काउट दीपेश शर्मा, जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा, पीओ टीएडी अरूणा डिंडोर, भीम सिंह दोसी, सत्यनारायण, गायत्री शर्मा, निलेश जैन, भगवानदास एवीवीएनएल, पीएचईडी से जेके शरण, एसजेईडी गौतमलाल मीणा, गाइडर शबनम शेख सहित नर्सिंग छात्र-छात्राएं, सिविल डिफेंस स्वयंसेवक तथा स्काउट गाइड मौजूद रहे।  इससे पूर्व प्रातः दांडी यात्रा कलेक्ट्री परिसर से हरिदेव जोशी रंगमंच तक सुशासन रैली का आयोजन हुआ।