Banswara-27 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-राष्ट्रपति की प्रस्तावित मानगढ़ धाम यात्रा
जिला कलक्टर ने ली तैयारियों संबंधी बैठक
बांसवाड़ा, 27 सितम्बर। माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु की मानगढ़ धाम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर जिला जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर तैयारियों संबंधी बैठक ली।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गौरव बाजेड, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा, रसद, बिजली,जलदाय, परिवहन विभाग,नगर परिषद् तथा बीएसएनल आदि विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी और कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों के संबंध में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और समय से पूर्व व्यवस्थाओं को देखकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।