बांसवाड़ा-28 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-विकसित भारत संकल्प यात्रा
10 शिविरों में 10796 ग्रामीणों ने लिया भाग
बांसवाड़ा, 28 दिसंबर 2023। जिले में भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं (ग्रामीण) के तहत आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरूवार को जिले की 10 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् डॉ. वृद्धिचंद गर्ग ने बताया कि पंचायत समिति गढ़ी क्षेत्र की भीमपुर व आसान, बांसवाड़ा की खेड़ा वडलीपाड़ा व डाबरीमाल, बागीदौरा चौखला व पिपलोद, कुशलगढ़ की वसूनी व काकनवानी तथा घाटोल क्षेत्र की भोयर व नागवाला में शिविर आयोजित हुए।
उन्होंने बताया कि गढ़ी पंचायत पंचायत समिति की भीमपुर ग्राम पंचायत के शिविर में 1131 व आसान में 1350, बांसवाड़ा की खेड़ा वडलीपाड़ा में 813 व डाबरीमाल में 760, पं.सं. बागीदौरा की चौखला में 870 व पिपलोद में 850, कुशलगढ़ पं.स. की वसूनी़ में 1190 व काकनवानी में 1270, तथा घाटोल पं.स. की भोयर में 1242 व नागवाला ग्राम पंचायत में 1320 ग्रामीणों सहित समस्त 10 ग्राम पंचायतों में सम्पन्न शिविरों में कुल 10796 ग्रामीणों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ क्षेत्र के शिविरों में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई, प्रधान कानहिंग रावत, बांसवाड़ा शिविर में पूर्व राज्यमंत्री धनसिंह रावत, प्रधान बलवीर सिंह, गढ़ी क्षेत्र के शिविरों में विधायक कैलाश मीणा, गोविन्द सिंह राव, बागीदौरा क्षेत्र के शिविर में श्रीमती कृष्णा कटारा, जिला परिषद् सदस्य अर्जुन पटेल, घाटोल क्षेत्र के शिविर में पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, प्रधान हरकू देवी ने भाग लिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी. गर्ग ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों में पहुंची वैन का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया वहीं वैन द्वारा प्रधानमंत्री का संबोधन एवं विडियो फिल्म प्रदर्शन किया गया। शिविरों में ’’ धरती कहे पुकार के ’’ गतिविधि अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये तथा फ्लेगशिप योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई।
उन्होंने बताया कि आदिनांक तक जिले में कुल 121 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा चुके हैं, जिनमें 103963 ग्रामीणों की उपस्थिति रही। शिविरों के दौरान किसानों को सतत कृषि योजनान्तर्गत नैनो फर्टिलाईजर्स तकनीक की जानकारी के साथ 46904 लाभार्थियों की हैल्थ स्क्रिनिंग, 2619 लाभार्थियों को सुरक्षा बीमा योजना, 940 को जीवन ज्योति योजना, 4692 को पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना, 2622 को किसान क्रेडिट कार्ड, उत्कृष्ट खिलाडि़यों एवं कलाकारों को पुरस्कार वितरण कर लाभान्वित किया गया।
पंचायत समिति क्षेत्र बागीदौरा एवं कुशलगढ़ के शिविरों में सांसद कनकमल कटारा ने अवलोकन कर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर वितरित किये। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वी.सी. गर्ग द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र गढ़ी अन्तर्गत आसन शिविर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कल यहां लगेंगे शिविर
शुक्रवार को पंचायत समिति गढ़ी क्षेत्र की वजवाना व झालों का गढ़ा, ग्राम पंचायत, बांसवाड़ा की बरवाला राजिया व गढ़ा़, बागीदौरा की नागावाड़ा व छींच, कुशलगढ़ की बिलीपाड़ा व उंकाला तथा घाटोल क्षेत्र की दूदका व बोरदा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।