×

बांसवाड़ा-28 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-गच्छाधीपति का नगर मे होगा मंगल प्रवेश

बांसवाड़ा, 28 मार्च। बांसवाडा वर्तमानगण नायक गच्छाधीपति आचार्य प्रवर श्रीमद विजय हितेशचन्द्र सूरीश्वर जी मा.सा. का आचार्य पद आरोहन के बाद प्रथम बार बांसवाडा नगर मे भव्य मंगल प्रवेश प्रातः 9.00 बजे गाँधी मूर्ति चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गाे से होता हुआ चल समारोह दादावाडी प्रागण मे पूर्ण होगा,

श्रीश्रीमाल सेठिया श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार (रामभाई) सेठिया ने बताया कि इसके तपश्चात् परम पुज्य गच्छाधीपति का प्रासंगिक, मांगलीक उद्बोधन होगा। उन्होंने बताया कि एवं आचार्य श्री के नगर आगमन की भव्य तैयारी के लिए सकल संघ के युवा, वरिष्ठ, महिला व बालिका मण्डल में विशेष उत्साह है।

संघ के अध्यक्ष राम भाई सेठिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सेठिया, कोषाध्यक्ष मनोज (खादी वाले), सचिव शेलेष भाई एवं समस्त सदस्यगण श्याम भाई, अनिल भाई, डा. महावीर सेठिया, रमेश सेठिया, संजय भाई (खादी वाले), मुकेश भाई आदि ने अधिक से अधिक संख्या में चल समारोह में पधारने का आग्रह किया है।