Banswara-28 मई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन पेयजल योजना का किया निरीक्षण
बांसवाड़ा 28 मई 2024 । जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार शाम जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजना से संबंधित गुणवत्ता को जमीनी स्तर पर जांचने जिले के आबापुरा क्षेत्र की देवगढ़ ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली तथा फीडबेक लेते हुए विभाग द्वारा डाली जा रही पाईप लाईनों की गहराई एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को जांचा और अधिकारियों को जल जीवन मिशन में शेष रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर उन्होंने आबापुरा, देवगढ़ एवं बदरेल ग्र्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति एवं पेयजल संबंधी जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिये।
इस मौके पर एसडीएम बांसवाड़ा प्रकाशचंद्र रेगर सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।