Banswara-29 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे
News-बांसवाड़ा-डूंगरपुर में धनतेरस के लिए शुभ मुहूर्त!
प्रदीप द्विवेदी (एस्ट्रो एडवाइजर)
धनतेरस के दिन प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजा उत्तम मानी जाती है.
प्रदोष काल सूर्यास्त के पश्चात शुरू होता है और करीब 2 घण्टे 24 मिनट तक रहता है.
धर्मधारणा है कि स्थिर लग्न के दौरान धनतेरस पूजा की जाये तो लक्ष्मीजी घर में स्थाई निवास करती हैं, क्योंकि वृषभ लग्न स्थिर माना जाता है, इसलिए यह सबसे उपयुक्त माना जाता है.
धनतेरस पूजा मुहूर्त.... 29 अक्टूबर 2024
बांसवाड़ा- 18:51 से 20:28
डूंगरपुर- 18:54 से 20:30
News-जिला यातायात सलाहकार एवं सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक
बांसवाड़ा,जिला यातायात सलाहकार एवं सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर सभागार में आज आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त का स्वागत किया गया एवं विगत बैठक की कार्रवाई विवरण प्रस्तुत किया गया
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने पुलिस विभाग द्वारा जिले में गठित सड़क दुर्घटना के संबंध में आई रेड पोर्टल पर नियमित रूप से डाटा एंट्री करने जिससे जिले के ब्लेक स्पॉट का चिन्हीकरण नहीं हो पाने के जिला पुलिस अधीक्षक को थाना के थाना अधिकारियों हेतु दिशा निर्देश जानकारी करने हेतु पत्र लिखने को कहा। वहीं ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करना आदि प्रकरणों में वाहन चालक के लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश की निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही अंबेडकर सर्किल से घाटोल रोड पर ठेला व्यवसाय एवं सब्जी व्यवसाय करने वाले लोग बैठे रहते हैं जिससे कभी भी गंभीर सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है इस हेतु यातायात पुलिस एवं नगर परिषद मिलकर नॉन वेंडिंग जोन को निर्धारित करते हुए तेला व्यवसाय को सड़क से दूर बैठने के प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया।
वहीं खुले में माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के खिलाफ पुलिस एवं परिवहन विभाग की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने, जिले के एकमात्र सेंट पॉल स्कूल द्वारा बच्चों को लाने ले जाने हेतु बाल वाहिनी का उपयोग नहीं लिया जा रहा है एवं निजी वाहनों के उपयोग में लिए जनक के कारण बच्चों को क्षमता से अधिक परिवहन करने से सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है स्कूल प्रशासन द्वारा इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल के वाहन के माध्यम से ही बच्चों को लाने ले जाने की व्यवस्था की जावे अन्यथा किसी भी प्रकार की विद्यालय द्वारा संचालित निजी वाहनों की (गेर बालवाहनी) सड़क दुर्घटना घटित होने पर स्कूल प्रशासन की की व्यक्तिगत आपराधिक जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी को अपने समस्त निजी शिक्षण संस्थानों से उनके अधीन चलने वाले समस्त बाल वाहिनी वाहनों की सूचना अपने पास रखने तथा समय-समय पर दस्तावेजों की वैधता के संबंध में शिक्षण संस्थानों को दिशा निर्देश जारी करने के निर्देश दिए गये।
बैठक् में जिले में 108 एम्बुलेंस संचालित है जिनमें से कुछ वाहनों की फिटनेस नहीं है ऐसे वाहनों की अनिवार्य रूप से फिटनेस जांच की जाने, कुपड़ा ब्रिज से शहर का मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है रास्ते के मध्य में कई जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिन्हें कार्यकारी एजेंसी तत्काल रूप से भरते हुए डामर से डामरीकृत करने, आर यू आईडीपी द्वारा जिला मुख्यालय पर जगह-जगह नल लाइन बिछाने हेतु सड़क खोदी है जिन्हें कार्य पूर्ण होने के पश्चात भी अभी तक सही नहीं किया गया है त्योहार को ध्यान में रखते हुए तत्काल इन्हें दुरुस्त कराने, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधीन जिले के मुख्य सड़कों पर कई जगह बड़े-बड़े खड़े हो चुके हैं जिन्हें तत्काल सही करवा अन्यथा किसी भी प्रकार की गंभीर सड़क दुर्घटना होने पर एनएचएआई इस हेतु व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेगी।
जिले की सड़कों पर ओवर स्पीडिंग से वाहन चलाने का बहुत ज्यादा चलन है इसे रोकने हेतु जिला प्रशासन पुलिस विभाग परिवहन विभाग सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सदस्य कमेटी गठित कर जिले की सड़कों पर अधिकतम गति सीमा निर्धारण का आगामी बैठक में प्रारूप प्रस्तुत करेंगे
जिले के बड़े शिक्षण संस्थानों जहां पर बाल वाहिनियों का अधिकतम उपयोग किया जा रहा है वहां पर एवं टैक्सी स्टैंड रोडवेज बस स्टैंड ऑटो स्टैंड एवं निजी बस स्टैंड पर वाहन चालकों की निशुल्क जांच हेतु नेत्र जांच कैंप का आयोजन चिकित्सा विभाग से नियमित रूप से किया जावे।
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जो भी स्कूल में वाहन लेकर आते हैं ऐसे अभिभावकों को स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को वाहन लेकर स्कूल नहीं आने हेतु पाबंद करावे जिला शिक्षा अधिकारी इस संबंध में समस्त शिक्षण संस्थानों को पाबंद करें।
जिले में काफी समय से टैक्सी यूनियन को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति को दूर करने हेतु जो भी टैक्सी यूनियन है वह अपने पंजीयन का सबूत एवं आवश्यक दस्तावेज लेकर आयुक्त नगर परिषद से सत्यापन करवाने के पश्चात ही टैक्सी स्टैंड पर वाहनों के खड़े करने की कार्रवाई सुनिश्चित करावें।
जिला मुख्यालय पर टैक्सी के तौर पर संचालित निजी वाहन चालकों द्वारा अवैध रूप से वाहनों का संचालन किया जा रहा है जिनके खिलाफ पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार प्रवर्तन कार्रवाई करें।
जवाहर पुलिया पर निजी वाहनों एवं टैक्सी वाहनों का जमावडा लगा रहता है अतः पुलिया की चौड़ाई एवं आवागमन को सुचारु करने हेतु तत्काल वहां पर खड़े होने वाले समस्त वाहनों को यातायात पुलिस हटा देवे एवं नगर परिषद वहां पर नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगाते हुए तथा वाहन खड़ा करने पर वाहनों के खिलाफ नो पार्किंग का चालान बनाए जावे।
नया बस स्टैंड के सामने एवं अहिंसा सर्किल के पास स्थाई टैक्सी स्टैंड स्थापित करने तथा वहां पर आवश्यक मूलभूत सुविधा स्थापित करने हेतु नगर परिषद को निर्देशित किया गया। नया बस स्टैंड के सामने अन्नपूर्णा रसोई के आगे प्राइवेट बस से लगी रहती है जिन्हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा तत्काल हटाने की कार्रवाई की जावे। जिला मुख्यालय पर कई जगह पर डिवाइडर काफी अस्त व्यस्त हो चुके हैं जिन्हें त्योहार को ध्यान में रखते हुए एवं यातायात दबाव को ध्यान में रखकर तत्काल सही करवाया जावे ताकि अनावश्यक दुर्घटना की संभावना कम हो।
गनोड़ा से पालोदा मार्ग पर कई जगह पर अंधे मोड़ जैसी स्थिति है अतः कार्यकारी एजेंसी झाडि़यां की कटाई छंटाई करना एवं आवश्यक रोड फर्नीचर स्थापित किया जाना सुनिश्चित करें। गनोड़ा से बेणेश्वर मार्ग पर बेणेश्वर से पहले सर्पिलाकार रोड होने की वजह से कई बार दुर्घटनाएं घटित हो रही है संबंधित कार्यकारी एजेंसी रोड का सर्वे कर आवश्यक सुधार करावें।