×

बांसवाड़ा-4 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा
मुख्यमंत्री की जेड प्लस सिक्यूरिटी हेतु अधिकारी नियुक्त

बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की 4 अप्रेल-2024 गुरूवार को बांसवाड़ा में प्रस्तावित यात्रा में जेड प्लस सिक्यूरिटी हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक को यात्रा के दौरान जेड प्लस सिक्यूरिटी अनुसार समस्त सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित मापदण्ड अनुसार सुनिश्चित करने को कहा गया है। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सभी संबंधित कार्यक्रम स्थलों नॉर्म्स अनुसार एम्बूलेंस , विशेष चिकित्कीय दल , आपश्यक उपकरणों एवं दवाइयों की व्यवस्था, ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटीव (ओ प्लस) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने की व्यवस्था सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति कर खाद्य सामग्री की नियमानुसार सभी प्रकार के भोज्य सामग्री की सेम्पलिंग की व्यवस्था के आदेश दिये हैं। इसी प्रकार अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियंता को गोविन्द गुरू कॉलेज पर हेलीपेड की सम्पूर्ण व्यवस्था, सभा स्थल, स्टेज सुरक्षा प्रमाण-पत्र भेजने और सभा स्थल व हेलीपेड स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग व विभागीय प्रावधानों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने, आयुक्त नगर परिषद् को संबंधित स्थलों (हेलीपेड/सभा स्थल) पर फायर बिग्रेड वाहन की नियमानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये हैं।

News-विरेन्द्र लाठेर सामान्य प्रेेक्षक नियुक्त

बांसवाड़ा। मुख्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 एवं विधानसभा उपचुनाव-2024 अन्तर्गत जिले के लिए विरेन्द्र लाठेर (आईएएस) मो.नं. 8290681291 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि आमजन एवं राजनैतिक दल के जनप्रतिनिधि इस दौरान अपनी समस्या के निवारण एवं सुझाव हेतु प्रतिदिन सर्किट हाउस मिटिंग हॉल बांसवाड़ा में दोपहर 3.00 से 4.00 बजे तक प्रेक्षक श्री विरेन्द्र लाठेर को व्यक्तिगत उपस्थित होकर ज्ञापन दे सकते हैं।