×

Banswara-6 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-लार्सन एण्ड टूब्रो कंपनी लिमिटेड की ओर पी एम श्री विद्यालय लिमथान को उच्च स्तर के टेबल व वी बैच भेंट

बांसवाड़ा, 6 जुलाई। पी एम श्री रा.उ.मा.विद्यालय लिमथान में भामाशाह सम्मान कार्यक्रम हुआ जिसमे लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड की ओर से बालकों के लिए 1.50 लाख रूपए कीमत के उच्च स्तर के टेबल, वी बैंच भेट किए गए।  

कंपनी के करम वीर ने कंपनी की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्य में कंपनी की सहभागिता बताई। वहीं प्लानिंग इंचार्ज  अमीत पांडे ने बालकों को शिक्षा के महत्व को बताया। इस मौके पर कंपनी के इंजीनियर प्रशांत, राहुल उपस्थित थे।

कार्यक्रम में लिमथान के प्रीतम चौबीसा का सहयोग रहा, अतिथियों का स्वागत उप प्रधानाचार्य श्रीमती सारिका वगानी ने किया, पगड़ी व उपर्णा  से रामलाल यादव ,अमरेंग गायरी गोविंद यादव,कल्पेश सोलंकी ,हितेश मकवाना, मणिलाल डोडियार, दिनेश डोडियार, जयेंद्र पाटीदार ,प्रमोद आचार्य, योगेश जोशी ने अतिथियों का बहुमान  किया।

इस अवसर पर एल एन टी के अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मंजू चौहान, मीनाक्षी जोशी, सुषमा, गीता रोत , चंद्रलेखा दर्शनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संचालन सुभाष चंद्र पंड्या ने किया। अंत में आभार आचल पटेल ने व्यक्त किया।