×

Banswara-6 जून 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित

बांसवाड़ा, 6 जून। पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने पशु क्रूरता निवारण समिति की गत बैठक की प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की। 

बैठक में उन्होंने निराश्रित, असहाय गौवंश एवं अन्य आवारा पशु से निजात पाने के लिए नगर परिषद् को इन पशुओं को गौशालाओं में रखने हेतु एवं पशु छुड़ाने आने पशु मालिक को दण्ड राशि प्रतिदिन बढ़ाने पशुओं को मुक्त करने के निर्देश दिए और पशु मालिकों को पशु को खुला नहीं छोड़ने हेतु पाबंद करने हेतु निर्देशित किया। 

वहीं आवारा श्वान से निजात पाने हेतु जिले में पशु जन्म नियंत्रण नियम 2023 के तहत पकड़ने हेतु एवं पश्खुपालन विभाग के सहयोग से नसबंदी करवाकर पुनः छोड़ने के लिए जीव जन्तु कल्याण बोर्ड द्वारा एबीसी केन्द्र चलाने पर चर्चा कई, जिस पर संयुक्त निदेशक पशुपालन ने जिले में कार्यवाही करते हुए पश्खु जन्म नियंत्रण अधिनियम-2023 द्वारा निरीक्षण दल गठन करने संबंधी जानकारी दी एवं इसकी मान्यता प्राप्त संस्था से एबीसी केन्द्र चलवाने हेतु आवेदन के उपरान्त इस दल द्वारा निरीक्षण कर केन्द्र चलवाने हेतु स्वीकृति दिए जाने की बात कही। वहीं जिले में इस संबंध में अस्थाई व्यवस्था हेतु श्वानों की नसबंदी कराने हेतु 
बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय बांसवाड़ा को पाबंद किया।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल (समिति उपाध्यक्ष-प्रथम), अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल (समिति सदस्य), उपखंड अधिकारी (समिति प्रशासक) सहित सदस्यों में आयुक्त नगर परिषद्, संयुक्तक निदेशक पशुपालन, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परिहन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्रतिनिधि गौसेवा आयोग भुवन मुकन्द पंड्या, दयादेय पशु संवर्धन संस्थान बागीदौरा मोहन तलाटी, गौसेवा संघ के सुरेश गुप्ता, गोवर्धन गौशाला तलवाड़ा कांतिलाल व्यास, सदस्य शांतिलाल सेठ एवं सदस्या भुवनेश्वरी मालोत मौजूद थे।

बैठक के आरंभ में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय सिंह भाटी ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया तथा आयोजित अर्द्धवार्षिक बैठक में जिलेभर की पशु सेवा एवं कल्याण के प्रति समर्पित संस्थाओं का आव्हान किया कि जिले में पशु में होने वाले अत्याचार पर रोकथाम हेतु अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर समिति के उद्देश्यों को साकार करें। उन्होंने बैठक में विभाग द्वारा इस संबंध में की जा रही योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।