×

Banswara-6 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-अल्पसंख्यक वर्ग से व्यावसायिक व शिक्षा ऋण हेतु 30 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

बांसवाड़ा 6 नवम्बर। अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई, पारसी, बौद्ध) से सत्र 2024-25 मे व्यवसायिक और षिक्षा ऋण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु मिलन सॉफ्टवेयर के लिंक https://milannmdfc.org का उपयोग किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यंक कल्याण अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग में कुछ वर्षो से ऋण आवेदन एवं स्वीकृति की ऑफलाइन प्रक्रिया प्रचलित थी जिसे अब राज्य सरकार की सेवाओं की शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण प्रदायगी की नीति के अनुरूप ऑनलाइन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि व्यवसायिक ऋण मे कौषल प्रशिक्षण, आई.टी.आई, षिल्पकार, हथकरधा वाले अनुभवी आवेदको को प्राथमिकता दी जाएगी। षिक्षा ऋण हेतु मान्यता प्राप्त संस्था मे तकनीकी व व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। ऋण आवेदन हेतु अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र समस्त स्त्रोत से परिवार की वार्षिक आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, मूल निवास, कार्यस्थल संबंधी प्रमाण-पत्र, लाइसेंस, फोटो, जन आधार कार्ड, बैंक विवरण, आवेदन का जीवन बीमा (ऋण राषि के अनुसार), गारंटर संबंधित दस्तावेज (आधार कार्ड, पेन कार्ड , इकरारनामा प्रति) प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवष्यक है साथ ही षिक्षा ऋण के लिए समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं अंकतालिका, वर्तमान अध्ययनरत प्रमाण-पत्र, संबंधित विश्वविद्यालय का पंजीयन/मान्यता संबंधी प्रमाध-पत्र, जमा कराई गई फीस की सभी रसीदे आदि ऑनलाईन आवेदन के दौरान अपलोड हेतु अपने साथ रखें। 

अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कलेक्टेट परिसर बांसवाडा (02962-247-315) से सम्पर्क किया जा सकता है।

News-धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान
मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने वीसी के माध्यम से बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश

बांसवाड़ा, 6 नवम्बर। धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिला कलक्टर व ब्लॉक स्तर पर आयोजन को लेकर बुधवार को मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर व 17 विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन संबंधी दिशा-निर्देश दिए।

वीसी में बताया कि 11 से 14 नवम्बर तक जिला व ब्लॉक स्तर पर आयोजन टीएडी विभाग द्वारा किया जाएगा जिसमें जलदाय, शिक्षा, चिकित्सा, आयुर्वेद, रसद, महिला एवं बाल विकास, कृषि, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उद्यान, कौशल रोजगार व उद्यमिता आदि विभाग सम्मिलित होंगे। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर आयोजन को लेकर टीएडी विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।

News-नवंबर में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओें की सुनवाई के आयोजन तय

बांसवाड़ा, 6 नवम्बर । मुख्य सचिव द्वारा जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में माह नवम्बर-2024 में जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई के आयोजन तय कर लिये गये हैं।

जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी आदेश अनुसार ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 7 नवम्बर-2024 को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर होगी, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी/कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदवर, जल संसाधन, पीएचईडी, विद्युत, पीडब्ल्यूडी एवं चिकित्सा विभाग की भागीदारी रहेगी। इसके नोडल अधिकारी संबंधित उपखंड अधिकारी रहेंगे जबकि पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग का जिम्मा चक्रीय क्रम में समस्त एसडीओ, टीडीआरएस, बीडियो तथा अन्य विभागों के चयनित अधिकारियों का रहेगा। इसमेें संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

इसी प्रकार उपखंड स्तरीय जनसुनवाई 14 नवम्बर-2024 को पंचायत समिति स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में होगी। इसके लिए इसमें उपखण्ड अधिकारी व समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगणों तथा प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगणों की चक्रीय क्रम में भागीदारी रहेगी। इसके नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद होंगे जबकि पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग जिला कलक्टर एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे। इसमें संबंधित ब्लॉक के जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

इसी तरह जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 नवम्बर-2024 को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के जनसुनवाई कक्ष में होगी, जिसमें जिला कलक्टर एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारगण जुड़ेंगे। इसका पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग संभागीय आयुक्त करेंगे। इसमें सांसद, विधायकगण, जिला प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की प्रति समस्त अधिकारीगणों को भिजवाते हुए इसमें निहित निर्देशों की अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।