बांसवाड़ा-7 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-लीमथान विद्यालय में स्वच्छता एवं जीवन कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित
बांसवाड़ा, 7 दिसंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिमथान में गुरूवार को किशोर कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6से 12 तक की बालिकाओं के स्वच्छता एवं जीवन कौशल विकास गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमे श्रीमती तनुश्री चिकित्सा अधिकारी महात्मा गाँधी चिकित्सालय बांसवाड़ा वार्ताकार रही। इस कार्यक्रम में विद्यालय की सभी महिला शिक्षिकाए, सब सेंटर से एएनएम श्रीमती संगीता व दीक्षा के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रही। गतिविधियों के अंतर्गत रंगोली, पोस्टर, व मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू चौहान ने किया जबकि आभार अतिथियों प्रधानाचार्य मुकेश चन्द्र ठाकोर ने माना।
News-अभिभावक संवाद एवं चिकित्सा मार्गदर्शन आयोजित
बांसवाड़ा, 7 दिसंबर। बांसवाड़ा के मॉडल संदर्भ कक्ष राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नई आबादी पर अभिभावक परामर्शदात्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रेखा रोत द्वारा सभी अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को संबलन प्रदान किया तथा फिजियोथेरेपिस्ट डा मल्लिका साइकोलॉजिस्ट डा शानू और स्पीच थेरेपिस्ट सतीश कुमार ने सभी बच्चों को और अभिभावकों को संबलन और थैरेपी प्रदान की। संदर्भ कक्ष पर मिलने वाले थैरेपी और लाभ के बारे में संदर्भ शिक्षक श्रीमति नीता व्यास और प्रवीण सिंह ने जानकारी दी तथा अभिभावकों को उचित परामर्श प्रदान किया।