×

बांसवाड़ा -7 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 
 

News-कुशलगढ़ क्षेत्र के भगतपुरा एवं कलिंजरा में शिविर आयोजित

बांसवाड़ा, 7 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिलेभर में आयोजित हो रहे शिविरों की कड़ी में रविवार को जिले की कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की भगतपुरा एवं कलिंजरा ग्राम पंचायत शिविर आयोजित हुए।

शिविर में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई, कानहिंग रावत, राकेश खडि़या, सरदार सिंह कटारा सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा, तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह राठौर, अतिरिक्त विकास अधिकारी नरेन्द्र तेली, नायब तहसीलदार अजगलाल जैन आदि ने भाग लिया वहीं विभागीय कर्मचारी और अधिकारियों ने उपस्थिति दी।

भगतपुरा शिविर में भाग लेने वालों की संख्या 1090 तथा कलिंजरा में 1310 रही। वहीं लाभार्थियों की संख्या 428 रही। आवेदकों की संख्या 428 रही जिसमें आयुष्मान भारत के 383, प्रधानमंत्री आवास योजना के 8, किसान सम्मान निधि योजना के 46, जनधन योजना जीवन ज्योति योजना के 2, सुरक्षा बीमा योजना-11, अटल योजना के 1 व नैनो फर्टिलाईजर  के 9 आवेदन रहे।

इस मौके पर 88 लाभार्थियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। 

News-10 शिविरों में 12219 ग्रामीणों ने लिया भाग

बांसवाड़ा, 7 जनवरी। जिले में भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं (ग्रामीण) के तहत आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को जिले की 10 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् डॉ. वृद्धिचंद गर्ग ने बताया कि पंचायत समिति अरथूना की कोटड़ा व इटाउवा, छोटीसरवन की बारी व छोटीसरवन, आनंदपुरी की आनंदपुरी व पाटनवाधरा, कुशलगढ़ की भगतपुरा व कलिंजरा तथा सोमपुर व बड़ाना ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किये गये। 

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अरथुना की कोटड़ा ग्राम पंचायत में 587 व इटाउवा में 788, छोटीसरवन की बारी में 1217 व छोटीसरवन में 1039, आनंदपुरी की आनंदपुरी में 1169 व पाटनवाधरा में 1517, कुशलगढ़ की भगतपुरा में 1090 व कलिंजरा में 1310 तथा घाटोल की सोमपुर में 1950 व बड़ाना में 1558 सहित समस्त 10 ग्राम पंचायतों में सम्पन्न शिविरों में कुल 12219 ग्रामीणों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ क्षेत्र के शिविरों में प्रधान कानहिंग रावत, पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई एवं उपखंड अधिकारी, छोटी सरवन में पूर्व मंत्री दलीचंद मईड़ा, पूर्व प्रधान धीरजमल गणावा, अरथुना और आनंदपुरी क्षेत्र के शिविरों विधायक कैलाश मीणा, जिला परिषद् सदस्य कृष्णा कटारा तथा घाटोल क्षेत्र के शिविर में पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, प्रधान हरकू देवी ने भाग लिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी. गर्ग ने बताया कि शिविरों में पहंुची वैनों का समस्त ग्राम पंचायतों में भव्य स्वागत किया गया, साथ ही वैन द्वारा प्रधानमंत्री का संबोधन एवं विडिया फिल्म प्रदर्शन किया गया। शिविरों में’’ धरती कहे पुकार के ’’ गतिविधि अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये तथा फ्लेगशिप योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। उन्होंने बताया कि आदिनांक तक जिले में कुल 240 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा चुके हैं, जिनमें 267219 ग्रामीणों की उपस्थिति रही। शिविरों के दौरान किसानों को सतत कृषि योजनान्तर्गत नैनो फर्टिलाईजर्स तकनीक की जानकारी के साथ 122866 लाभार्थियों की हैल्थ स्क्रिनिंग, 7311 लाभार्थियों को सुरक्षा बीमा योजना, 2865 लाभार्थियों को जीवन ज्योति योजना, 7074 को पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना, 43662 लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड, उत्कृष्ट खिलाडि़यों एवं कलाकारों को पुरस्कार वितरण कर लाभान्वित किया गया।

आज यहां लगंगे शिविर

8 जनवरी-2024 को पंचायत समिति क्षेत्र अरथूना की पांचवड़ा व पादेड़ी, छोटीसरवन की फेफर व दानपुर, आनंदपुरी की मैनापादर व आमलिया आम्बादरा, कुशलगढ़ की ठुम्मठ तथा घाटोल क्षेत्र की कनपुरा व बस्सीआड़ा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।