×

Banswara-7 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-जिला कलक्टर द्वारा नवम्बर माह में बैठकों, रात्रि चौपाल, जनसुनवाई एवं निरीक्षण के कार्यक्रम तय

बांसवाड़ा, 7 नवम्बर । जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा माह नवम्बर-2024 में क्षेत्र में किये जाने वाले दौरे, रात्रि चौपाल,-जनसुनवाई वं कार्यालयों के निरीक्षण तथा जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाने वाली बैठकों के कार्यक्रम निर्धारित कर लिये गये हैं।

जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर द्वारा 4 नवम्बर को प्रातः 11 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जनसुनवाई, सम्पर्क पोर्टल, फ्लेगशिप एवं योजनाओं की बैठक तथा 6 नवम्बर को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक तथा प्रातः 11 बजे लाईट्स पोर्टल पर दर्ज न्यायिक प्रकरणों के संबंध में में बैठक ली गई।

जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर 7 नवम्बर को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक और प्रातः 11 बजे 20 सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजना क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की मासिक बैठक लेंगे। इसी प्रकार 8 नवम्बर को जिला कलक्टर प्रातः 10 से 10.30 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक व प्रातः 11 बजे पैरोल परामर्श दात्री समिति की मासिक बैठक और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण हेतु सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक लेने के बाद पंचायत समिति क्षेत्र गढ़ी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे लोक सुनवाई, कार्यालयों व अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण भी करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार 11 नवम्बर को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक व प्रातः 11 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जनसुनवाई, समपर्क पोर्टल, फ्लेगशिप एवं अन्य योजनाओं की बैठक, 12 को 10 से 1030 बजे तमक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व प्रातः 11 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक एवं राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक, 13 को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व प्रातः 11 बजे जिला जल एवं स्वच्छता की मासिक बैठक और दोपहर 3.00 बजे जिला स्तरीय निगरानी समिति तथा समीक्षा समिति, जिला पोषाहार समिति की बैठक लेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर 14 नवम्बर को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक, 11 बजे बाल श्रम टास्क फोर्स समिति बंधक श्रमिक सतर्कता समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक व बाल श्रम भीक्षावृत्ति संबंधी बैठक लेने के बाद पंचायत समिति क्षेत्र घाटोल के दौरे पर रहकर लोक सुनवाई, कार्यालयों एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जनसुनवाई, सम्पर्क पोर्टल, फ्लेगशिप एवं अन्य योजनाओं संबंधी बैठक, 19 को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की मासिक बैठक, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजनान्तर्गत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक लेंगे।

इसी प्रकार 20 नवम्बर को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन एवं संचालन समिति एवं जिला स्तरीय निष्पादन समिति की मासिक बैठक, 21 को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के सााि समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान एवं जनसुनवाई तथा जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता एवं निगरानी समिति व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की मासिक समीक्षा बैठक लेंगे। 

23 नवम्बर को जिला कलक्टर प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे माही/सिंचाई विभाग के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व दोपहर 3 बजे राजस्व अधिकारियों की बैठक लेने के बाद पंचायत समिति क्षेत्र कुशलगढ़ के दौरे पर रहकर लोक सुनवाई एवं कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 नवम्बर को जिला कलक्टर प्रातः 11 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जनसुनवाई, सम्पर्क पोर्टल, फ्लेगशिप एवं अन्य योजनाओं की बैठक, 26 को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक व दोपहर 3 बजे विद्युत विभाग, प्रसारण, उत्पादन की जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, 27 कोप्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे सार्वजनिक नि.वि., एन.एच., आर.एस.आर.डी.सी. की जिला व ब्लॉक स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक, 28 को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे मनरेगा, प्र.मं. आवास एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की समस्त योजनाओं की विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे वहीं 29 नवम्बर को पंचायत समिति क्षेत्र बागीदौरा के दौरे पर रहकर तहसील कार्यालय बागीदौरान व अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करने से पहले प्रातः 10 से 10.30 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व प्रातः 11 बजे अवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स समिति की बैठक लेंगे।