Banswara-7 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
Oct 7, 2024, 12:28 IST
News-विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में की पूजा-अर्चना
बांसवाड़ा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को बांसवाड़ा के शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मां के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मंदिर के पंडित निकुंज मोहन के सानिध्य में देवनानी ने मां त्रिपुरा सुंदरी की मंत्रोच्चार कर पूजा अर्चना की और चुनरी ओढ़ाई और श्रीफल भेंट किया। उसके बाद देवनानी ने वहां पर तैयार श्रीयंत्र के भी दर्शन किए। इस अवसर पर समाजसेवी लाभचंद पटेल, पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, प्रधान तलवाड़ा निर्मला मकवाना, हकरू मईड़ा, संजय पंड्या, मनोज चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।