×

बांसवाड़ा-8 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-ग्रीष्मावकाश में विभिन्न खेल प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

बांसवाड़ा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर द्वारा ग्रीष्मावकाष में बालक एवं बालिका वर्ग में वालीबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कबड्डी, हॉकी, बास्केटबॉल, खो-खो, फुटबॉल तथा हैण्डबॉल खेलों में 21 दिवसीय केन्द्रीय आवासीय जनजाति खेलकूद प्रषिक्षण शिविर 25 मई 2024 से 14 जून 2024 तक आयोजित कराये जाने प्रस्तावित है। 

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस 21 दिवसीय आवासीय जनजाति खेलकूद प्रशिक्षण में वे खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनकी उम्र 14 से 16 वर्ष के मध्य हो, आवेदन कर सकतें हैं। 

आवेदन कार्यालय जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र बांसवाड़ा से 8 अप्रैल-2024 से प्राप्त कर सकते हैं तथा फार्म जमा करवाने की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2024 तक कार्यालय जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र बांसवाड़ा में जमा करवा सकते हैं। 30 अप्रैल 2024 के पष्चात किसी भी खिलाडी के आवेदन स्वीकार नहीं होगे।

News-व्यय पर्यवेक्षक श्रीमती मधुरा नायक ने दानपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया

लोकसभा चुनाव एवं बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्रीमती मधुरा नायक ने रविवार को दानपुर अन्तर्राज्यीय सीमा पर संचालित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और माजूद एसएसटी टीम से किये गये जांच व निगरानी संबंधी जानकारी ली।

व्यय पर्यवेक्षक ने दानपुर दौरे के दौरान चुनाव को लेेकर नियुक्त एसएसटी टीम से चर्चा पर आने-जाने वाहनो पर सतत निगरानी रखने व जांच करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता आशुतोष पाटीदार सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे।