{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Banswara -गर्मी के मद्देनज़र मनरेगा श्रमिकों का समय बदला

बांसवाड़ा  ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-गर्मी के मद्देनज़र मनरेगा श्रमिकों का समय बदला

बांसवाड़ा, 9 अप्रैल। गर्मी के मौसम को देखते हुए मनरेगा कार्यों पर श्रमिकों का समय प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे (विश्राम काल रहित) तक करने का निर्णय लिया गया है।

जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) डॉ. इन्द्रजीत यादव ने जिले में गर्मी की परिस्थितियों को देखते हुए योजनान्तर्गत कार्यों का समय प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक (विश्राम काल रहित) करने के आदेश जारी किये हैं। यह व्यवस्था 11 अप्रैल से 15 जुलाई-2025 तक प्रभावी रहेगी।

आदेश में बताया गया है कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो यह कार्य का माप मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता है।  उन्होंने समस्त संबंधितों को उक्तानुसार कार्यवाही सम्पादित करवाने के निर्देश दिए हैं।

News-धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान

बांसवाड़ा, 9 अप्रैल। संयुक्त शासन सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग राजस्थान-जयपुर के निर्देशों की पालना में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की मार्गदर्शिका में निहित प्रावधान अनुरूप योजना के क्रियान्वयन तथा अभियान में 25 महत्वपूर्ण इन्टरवेशन्स की योजना बनाने एवं क्रियान्वयन हेतु गत दिनों जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए गये निर्देशानुसार विभागाधिकारियों कोे योजना के प्रस्ताव तैयार करने एवं कार्ययोजना बनाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।

जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग-बांसवाड़ा के उपायुक्त ने बताया कि योजनानुसार बांसवाड़ा जिले के 11 ब्लॉक के 1030 गांवों में विकास कार्य किये जाएंगे। योजना में पक्के मकान (ग्रामीण), सम्पर्क सड़क, जल आपूर्ति जल जीवन मिशन, घरों का विद्युतिकरण, सौर ऊर्जा योजना, मोबाईल मेडिकल यूनिट, आयुष्मान कार्ड, एल.पी.जी. कनेक्शन, आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थापना, छात्रावासों का निर्माण, पोषण वाटिकाएं, यूनिर्वल सर्विस ऑब्लिगेकशन, कौशल केन्द्र, डिजीटल पहल, कृषि को बढ़ावा, मछली पालन सहायता, पशुधन पालन, ग्राम स्वास्थ्य अभियान, पर्यटन विकास आदि कार्य किये जाने प्रस्तावित हैं।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी विभागाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे योजना की सफलता हेतु उक्त योजना में प्रस्ताव तैयार कर कार्ययोजना बनाएं ताकि जिले के विकास में अहम योगदान प्राप्त हो। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों से विभाग की प्रगति की सूचना 2 दिवस में भिजवाने को कहा है ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके।

News-प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक

बांसवाड़ा, 9 अप्रैल। जिला परिषद् की प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की सोमवार को जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत पंचायत समिति-बागीदौरा के चौखला ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र क्रमोन्नत किये जाने के कारण नवीन भवन निर्माण हेतु 0.50 हैक्टेयर भूमि के आवंटन एवं गढ़ी पंचायत समिति के पानासी छोटी गांव में 33/11 के.वी. जीएसएस केन्द्र स्थापित करने हेतु 0.40 हैक्टेयर भूमि आवंटित करने हेतु समिति के समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् ने दी।