बांसवाड़ा -9 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे
बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-मतदान प्रतिशत बढ़ाने बैठक का आयोजन
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बी.आर.सी.एफ. समग्र शिक्षा कार्यालय में गुरूवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु 21 से 23 नवम्बर-2023 के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु ब्लॉक स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारीयों एवं ब्लॉक के समस्त पीईईओ/युसिईईओ की प्रशासनिक बैठक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शम्भूलाल नायक के मुख्य अतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रेखा रोत कि अध्यक्षता, सहायक निदेशक भरत पंड्या, एसीबीईओ नितिन कुमार त्रिवेदी व विनीत शुक्ला के सानिध्य में आयोजित की गई।
बैठक में सीडीपीओ हेमेन्द्र बारहठ, चिकित्सा विभाग से डॉ. दिनेश भाबोर टीएडी से श्रीमती ललिता, राजीविका से फुलसिंह सिसोदिया, स्वीप से सहायक नॉडल प्रभारी भूपेश पंण्ड्या एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने अपने विभाग के योगदान की कार्य योजना पर प्रकाश डाला।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रेखा रोत एवं एसीबीईओ नितिन कुमार त्रिवेदी द्वारा वार्षिक कार्य योजना 2024-25 एवं 2025-26 वार्षिक कार्य मूल्यांकन (एपीएआर), यूडीआईएसई 2023-24 व विभाग की विभिन्न कार्य योजनाओं के बारे में जांनकारी दी। कार्यक्रम में लोकेश सोलंकी, तनेश जोशी एवं ब्लॉक एमआईएस वाहिद हुसैन ने वार्ता में सहयोग दिया। कार्यक्रम संचालन व आभार आर.पी. विनीत शुक्ला द्वारा किया गया।