Banswara:सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 25 फरवरी से
बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढे Udaipur Times पर
News-सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 25 फरवरी से
बांसवाड़ा, 24 फरवरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में एसआईएस सिक्योरिटी द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी भर्ती कैंप का अयोजन का तिथिवार कार्यक्रम तय किया गया है।
इसके तहत 25 फरवरी को पंचायत समिति छोटी सरवन में, 27-घाटोल को पंचायत समिति, 28 फरवरी को पंचायत समिति बांसवाड़ा, 1-मार्च को पंचायत समिति तलवाड़ा, 3 मार्च को पंचायत समिति गढ़ी, 4 मार्च को पंचायत समिति अरथुना, 5 मार्च को पंचायत समिति आनंदपुरी, 6 मार्च पंचायत समिति गांगडतलाई, 7 मार्च पंचायत समिति बागीदौरा, 8 मार्च पंचायती समिति सज्जनगढ़, 10 मार्च पंचायत समिति कुशलगढ में भर्ती केम्प लेंगे जिनका समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
भर्ती अधिकारी विवेकानंद सुमन ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर , 6367441614, 7073744937 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
विवेकानंद ने बताया कि चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार एवं राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र में जैसे जोधपुर एम्स जोधपुर आईटीआई , बाड़मेर माइंस जेके सीमेंट निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़ किला, जेसीबी जयपुर ताज होटल, ताज महल आगरा किला, अस्पताल धार्मिक स्थल ऐतिहासिक धरोहरों के साथ निजी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी। सुरक्षा जवान को 14 हजार से 22 हजार व सुरक्षा सुपरवाईजर को 16 हजार से 25 हजार स्नातक पास मासिक वेतन के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पीएफ , पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी विवेकानंद सुमन के मोबाइल नंबर 6367441614 संपर्क किया जा सकता है।
News-एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का दो दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का दूसरा सत्र सम्पन्न
बांसवाड़ा, 24 फरवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित नवादी समर्थ कौशल कार्यक्रम के तहत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बांसला बागीदोरा, बांसवाड़ा में दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का दूसरा सत्र रविवार को संपन्न हुआ । प्रशिक्षण में 35 छात्रावास अधीक्षकों और अध्यापकों ने भाग लिया जिन्होंने जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम, जनजाति आश्रम में कैसे संचालित किया जाना है,डेमो सत्र के माध्यम से समझा। संवाद, समूह कार्य, समझौता वार्ता, समस्या समाधान, समानुभूति, स्वजागरूकता आदि कौशल जनजाति क्षेत्र के बच्चों में विकसित किए जाएंगे। 3 वर्षीय कार्यक्रम में बच्चे शिक्षा के साथ-साथ गतिविधि आधारित जीवन कौशल शिक्षा से अपने व्यवहारिक जीवन में बदलाव को देख पाएंगे । प्रशिक्षण के अंतिम चरण में सभी छात्रावास अधीक्षकों ने आगामी कार्य योजना तैयार की।
कार्यशाला का संचालन मास्टर ट्रेनर मोहम्मद इमरान और प्रीतम कुमार के द्वारा किया गया। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक (क्लस्टर मैनेजर) दिनेश शर्मा और प्रधानाचार्य विनोद सनोदिया ने प्रशिक्षण में भाग लेकर छात्रावास अधीक्षकों को जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम संचालित करने हेतु प्रोत्साहित किया।
News-खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारियों की मासिक बैठक आयोजित
बांसवाड़ा, 24 फरवरी। पशुपालन विभाग के समस्त खण्ड़ पशु चिकित्सा अधिकारियों की मासिक बैठक सोमवार को डॉ. विजय सिंह भाटी संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
मासिक समीक्षा बैठक में मासिक प्रगति प्रतिवेदन माह फरवरी 2025, राज्य में दिनांक 14 फरवरी से 13 मार्च तक ‘‘ पशुपालन एंव पशुकल्याण जागरूकता माह की प्रगति, समय की पाबंदी, कार्यालय समय में पहचान पत्र के साथ उपस्थिति, संस्था में आवागमन पंजिका का संधारण, किसान रजिस्ट्री शिविर, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निःशुल्क पशुधन दवा योजना, विभिन्न प्रकार के टीको की ऑनलाईन प्रगति, मोबाईल वेटरनरी युनिट आगामी माह का रूट चार्ट, बकरा बकरी स्वास्थ कार्ड वितरण प्रगति, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
डॉ. भाटी ने किसान रजिस्ट्रेशन शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक पशुपालकों लाभान्वितक करने हेतु निर्देशे दिये। समीक्षा बैठक में उपनिदेशक डॉ. शेखर बुट्टे, उपनिदेशक डॉ. रतन कुमार बंसल, श्री जगमोहन गरासिया एवं समस्त बी.वी.एच.ओ. ने भाग लिया।