बांसवाड़ा जिले की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
बांसवाड़ा 15 फरवरी 2025। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराणा भूपाल स्टेडियम, उदयपुर में आयोजित जिला स्तरीय समाोह में बांसवाड़ा जिले की झांकी ने जिला संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जानकारी देते हुए जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने अवगत कराया कि "लैण्ड ऑफ हन्ड्रेड आइलेंड’’ के नाम से कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले की इस झांकी में आदिवासी एतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के स्थल मानगढ़ धाम को प्रमुखता के साथ दिग्दर्शित किया गया था। राजस्थान के जलियाँवाला बाग के नाम से कहे जाने जाने वाले मानगढ़ धाम में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले गुरू गोविन्द की प्रतिमा के साथ उनकी धूणी व भक्त मण्डली का संजीव चित्रण झांकी में किया गया, साथ ही वहां पर निर्मित भव्य शहीद स्मारक का मॉडल भी प्रदर्शित किया गया।
झांकी में बांसवाड़ा जिले की प्राकृतिक, पौराणिक, सांस्कृतिकश् रमणीक, धार्मिक एवं कलात्मक विशिष्टताओं यथा अरथुना मंदिर, त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर, माहीबांध, चाचाकोटा, आदिवासी खेल, तीरंदाजी, आदिवासी घर के साथ-साथ आदिवासी ढोल-कुण्डी-शहनाई नृत्य का झांकी में भव्यता से प्रदर्शन किया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त झांकी को तैयार करने एवं उससे जुड़े सम्पूर्ण कार्यों की देखरेख के लिए जालेन्द्र कुमार चारण अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा अरूणा डिण्डोर उपायुक्त जनजातिय क्षेत्रीय विभाग बांसवाड़ा को जिम्मेदारी दी गई थी।