बांसवाड़ा-17 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-पीठासीन एवं मतदान दल अधिकारियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित 4 कार्मिकों को नोटिस
विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत सोमवार को सम्पन्न मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित चार कार्मिकों को नोटिस दिये गये हैं।
यह रहे अनुपस्थित
प्रशिक्षण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदयगढ़ वूसनी के तृतीय श्रेणी अध्यापक दशरथ यादव, डाइट गढ़ी-बांसवाड़ा के कनिष्ठ सहायक प्रांजल पटेेल, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल पांचवड़ा के वरिष्ठ सहायक दिलीप सिंह राणावत तथा राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल बड़वास के प्रयोगशाला सहायक विकास डामोर को अनुपस्थित रहने पर नोटिस दिये गये हैं।
News-जिला कलक्टर व एसपी ने परतापुर में किया फ्लैग मार्च
विधानसभा आम चुनाव तथा कानून एवं शांति व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों के बीच लोगो में विश्वास एवं सौहार्द्र को लेकर सोमवार को जिला कलक्टर श्री प्रकाशचन्द्र शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभीजित सिंह ने परतापुर में पुलिस दल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी व पुलिस विभाग के जवान मौजूद थे।