×

बांसवाड़ा-31 अक्टूबर की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-पहले दिन दो प्रत्याशी ने तीन नामांकन प्रस्तुत किए

विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत अधिसूचना जारी होने के साथ ही सोमवार से नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हुई। जारी अधिसूचना के अनुसार 30 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 7 नवम्बर को प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 9 नवम्बर अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। जारी अधिसूचना के अनुसार 25 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक नियत किया गया है। 

नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही जिले के पांच विघानसभा क्षेत्रों में से घाटोल विधानसभा क्षेत्र (162 )में इंडियन नेशनल कांग्रेस के नानालाल निनामा ने सोमवार को दो .नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए वहीं गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय पंकज चरपोटा ने एक नामांकन प्रस्तुत किया जबकि बांसवाड़ा, कुशलगढ, बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को किसी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किए गए है।

News-जिला निर्वाचन अधिकारी ने कॉलेज में स्ट्रॉंग रूम, डिस्पेज सेंटी एवं काउटिंग सेंटर का किया निरीक्षण

विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचंद्र शर्मा ने श्री गोविन्द गुरू राजकीय महाविद्यालय में तैयार किये जा रहे स्ट्रॉंग रूम, डिस्पेच सेंटर, काउटिंग सेंटर की निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन शर्मा ने चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों व व्यवस्थाओं को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) डॉ. दिनेश राय सापेला मौजूद थे।