{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Banswara:हज यात्रियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर 20 अप्रैल को

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News- हज यात्रियों का टीकाकरण शिविर 20 अप्रैल को

बांसवाड़ा 19 अप्रैल 2025 । राजस्थान स्टेट हज कमेटी के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बांसवाड़ा जिले में हज 2025 हेतु चयनित हज यात्रियों का जि़ला स्तरीय प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कैंप रविवार 20 अप्रैल को दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया अहमदपुरा में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। 

ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन ने बताया कि शिविर में जि़ले के चयनित सभी हज यात्रियों की स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही हज के अरकान और हज यात्रा के दौरान सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी तथा हज कमेटी ऑफ इंडिया के हज सुविधा ऐप के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

सभी चयनित हज यात्रियों को शिविर में भाग लेना तथा स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण करवाकर वैक्सीन सर्टिफिकेट/स्वास्थ्य डायरी प्राप्त करना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार जि़ले में हज यात्रियों के लिए आवश्यक वैक्सीन प्राप्त हो चुकी हैं तथा कैंप हेतु डॉक्टर मय स्टाफ ड्यूटी लगा दी गई है।