{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अधिवक्ताओं पर बढ़ते हमलों से नाराज़ बार एसोसिएशन 

4 जुलाई से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार

 

उदयपुर 3 जुलाई 2025। ज़िले में अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे हमलों से नाराज़ बार एसोसिएशन ने बड़ा कदम उठाते हुए 4 जुलाई 2025 से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करने की घोषणा की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर के शर्मा और चन्द्रमान सिंह शक्तावत ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पुलिस द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने के चलते अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

बार एसोसिएशन के अनुसार 5 जून 2025 को अधिवक्ता श्रीमती शिल्पा पामेचा के साथ अनैतिक घटना घटित हुई थी, जिसकी नामजद रिपोर्टें थाना घंटाघर में दर्ज हैं (रिपोर्ट संख्या 0038/2025 एवं 0039/2025)।

इसके बाद 14 जून 2025 को पूर्व महासचिव अधिवक्ता रामलाल जाट पर हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस संबंध में रिपोर्ट संख्या 257/2025 थाना सवीना में दर्ज की गई।

वहीं, 15 जून 2025 को अधिवक्ता रवीश घामाई के साथ भी रात 10:30 बजे हमला हुआ, जिसमें उन्हें जानलेवा चोटें आईं। इस मामले में भी थाना घंटाघर में रिपोर्ट (संख्या 0042/2025) दर्ज है।

बार एसोसिएशन का कहना है कि इन सभी मामलों में पुलिस द्वारा आज दिनांक तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, जिससे अधिवक्ता समुदाय में गहरी नाराज़गी है।

एसोसिएशन ने बताया कि पुलिस प्रशासन से कई बार संपर्क और पत्राचार के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, इसलिए अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि वे 4 जुलाई से न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लेंगे और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

बार एसोसिएशन ने जिला न्यायालय से अपील की है कि अधिवक्ताओं को सहयोग प्रदान किया जाए और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कर न्याय व्यवस्था की गरिमा को बनाए रखा जाए।