{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पिछोला में चले केवल बैटरी संचालित नाव, निगम खरीदेगा मोक्ष रथ

गैराज समिति की बैठक, जनहित में लिए निर्णय
 

उदयपुर 25 अक्टूबर 2024 । नगर निगम गैराज समिति की बैठक निगम कार्यालय में समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस दौरान समिति सदस्य पूनम सिंह रावत, देवेंद्र पुजारी , हीरा देवी मीणा, कमलेश मेहता, अधिशाषी अभियन्ता यांत्रिक लखनलाल बैरवा आदि उपस्थित रहे।

नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उदयपुर शहर की जनता के हित में निर्णय लिए गए। 

पिछोला में चले केवल बैटरी संचालित नाव

नगर निगम गैराज समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से तय किया गया कि अब से पिछोला झील में केवल बैटरी संचालित नाव का ही संचालन किया जाए।  निगम द्वारा जहां पिछोला में केवल बैटरी संचालित नाव का संचालन किया जा रहा है वहीं कुछ होटल द्वारा पेट्रोल चालित नाव संचालित की जा रही है। सभी होटल को बैटरी संचालित नाव चलाने हेतु पाबंद किया जाएगा। यदि होटल द्वारा बैटरी संचालित नाव नहीं चलाई जाती है तो पिछला में चलित नाव का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

निगम खरीदेगा मोक्ष रथ

समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया की नगर निगम द्वारा मोक्ष रथ खरीदा जाएगा जो आवश्यकता होने पर निगम की तरफ से निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। चौधरी ने बताया कि बैठक में इसको लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बड़ी फागिंग मशीन खरीदेगा निगम

नगर निगम गैराज समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि मच्छर जनित रोगों की रोकथाम हेतु नगर निगम दो बड़ी फागिंग मशीन खरीदेगा। वर्तमान में निगम के पास केवल दो मशीन है जो कि प्रतिदिन केवल दो वार्डो के लिए ही पर्याप्त है। वर्ष में लगभग तीन बार मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए इन मशीनों का उपयोग करना होता है लेकिन पर्याप्त संख्या के अभाव में समय पर पूरे शहर में फॉगिंग नहीं हो सकती है, इसको लेकर बैठक में सर्वसम्मति से दो बड़ी फागिंग मशीन एवं चार छोटी फॉगिंग मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया है।

सिटी बसों की होगी आकस्मिक जांच

नगर निगम गैराज समिति की बैठक में समिति सदस्य देवेंद्र पुजारी द्वारा संज्ञान में लाया गया कि शहर में चल रही सिटी बसों के परिचालक द्वारा मनमर्जी से किराया वसूला जा रहा है जो की असंवैधानिक है। सिटी बसों के साथ हुए करार के समय वरिष्ठ नागरिक, विकलांग एवं विद्यार्थियों को रियायत दर पर यात्रा करवाना निश्चय किया गया था लेकिन यह सुविधा भी सिटी बस संचालक द्वारा नहीं दी जा रही है। इस पर तय किया गया कि सिटी बस संचालक को नोटिस देकर उसे जवाब मांगा जाएगा एवं यदि शिकायत लगातार प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही बैठक में तय किया गया कि उदयपुर के समीप नाई गांव एवं कलडवास तक भी सिटी बसों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

वाहन क्रय करने को लेकर निगम लिखेगा पत्र

नगर निगम गैराज समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि नगर निगम द्वारा वाहनों के आवश्यकता होने पर खरीदने को लेकर जयपुर विभाग को पत्र लिखा गया था, लेकिन अभी तक उसका कोई जवाब ओर अनुमति प्राप्त नहीं हुई है। इसको लेकर जल्द ही पुनः पत्र लिखा जाएगा।