×

खस्ताहाल है बेदला गांव की मुख्य सड़क

बारिश के बाद सड़क के टूटने से इस पर 1-1 फ़ीट के गड्ढे पड़े
 
सड़क सही नही होने से दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना

उदयपुर शहर से सटी ग्राम पंचायत बेदला गाव की मुख्य सड़क इन दिनों खस्ता हाल से गुजर रही है । बारिश के बाद इस सड़क के टूटने से इस पर 1-1 फ़ीट के गड्ढे तक पड़ चुके गए। सड़क के जगह जगह टूटने के कारण मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों और क्षेत्र वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी कड़ी में सड़क को दुरस्त करने के लिए बड़गाँव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने यूआईटी सचिव अरुण हसीजा से मुलाकात की। राठौड़ ने यूआईटी सचिव को इस परेशानी से रूबरू करवाते हुए इससे क्षेत्र के लोगो को राहत दिलाने की मांग की ।

राठौड़ ने बताया कि सचिव अरुण हसीजा ने इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करने का आश्वासन दिया है। सड़क सही नही होने से दुपहिया एव चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । यही नही दीपावली का त्योहार भी नजदीक है,ऐसे में यह सड़क जल्द ठीक होनी चाहिए।