शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर पर मधुमखियों का हमला
घटना से उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया
Oct 11, 2024, 19:30 IST
चित्तौडग़ढ़ 11 अक्टूबर 2024। प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर पर मधुमखियों ने हमला करने की घटना सामने आयी। घटना उस समय हुई जब रावतभाटा में मंत्री दिलावर पंचायत भवन के निरीक्षण के लिए पहुंचे।
गंभीर बात ये रही की अचानक हुई इस घटना से उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। हालाँकि डॉक्टर्स ने जाँच के बाद उनकी स्थिति को ठीक बताया।
बताया गया कि घटना शुक्रवार दोपहर भैंससरोड़गढ़ इलाके में घटित हुई जब वो इस इलाके में बने पंचायत के भवन के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, जैसे ही वो वहां बने शोचालय की तरफ बढे की वहां बने मधुमखियों के छत्ते से मधुमखियों ने उनके गले और हाथ पर डांक मार दिए। जानकारी के अनुसार घटना के बाद वहां मौजूद कार्यकर्त्ता ने उन्हें संभाला।