×

 उदयपुर कोरोना फ्री, दिपावली से पहले बाज़ारों में दिखी रौनक,

बाज़ारों में इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम्स व तरह-तरह के सजावटी सामान की खरीद-फरोख्त भी शुरु

 

बाज़ारों में भीड़, लग रहा है जाम

दिपावली आने से पहले ही बाज़ारों में रौनक दिख रही है। पिछले साल कोरोना के खौफ के कारण बाज़ारों में रौनक कम दिख रही थी लेकिन इस साल उदयपुर कोरोना फ्री होने से बाज़ार गुलज़ार हो गए है। कोरोना फ्री होने से दुकानों में भीड़ दिख रही है। वहीं त्यौहारों के साथ ही शादी-ब्याह की खरीददारी की भीड़ भी दिख रही है। दिपावली के त्यौहार और शादियों की तैयारी को देखते हुए दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स दिए है।

बाज़ारों में इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम्स व तरह-तरह के सजावटी सामान की खरीद-फरोख्त भी शुरु हो गई है। वहीं दुकानों घर की सजावट के लिए सजावटी चीजें उपलब्ध है। इनमें जगह-जगह दीपावली पर्व पर आर्टीफिशल फ्लावर, सजावटी सामग्री, करवा चौथ के करवे व पूजन की सामग्री की खरीददारी हो रही है।

बाज़ारों में भीड़, लग रहा है जाम

बाज़ारों में खरीददारों की भीड़ बढ़ने के साथ कई मार्गों पर जाम की समस्या बन रही है। शहर के मुख्य मार्ग बापू बाज़ार, घंटाघर हाथीपोल, सूरजपोल, धानमंडी सहित कई जगह जाम देखने को मिला।