डॉ.स्वीटी, डॉ.पूजा एवं डॉ. दृष्टि छाबड़ा को मिला इण्डिया का बेस्ट मिलेनियम ब्रिलियन्स अवार्ड
यह अवार्ड बॉलीवुड कलाकार मलाइका अरोड़ा ने प्रदान किया
Jul 26, 2023, 19:29 IST
उदयपुर 26 जुलाई 2023। साशा मीडिया सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दिल्ली में आयोजित मिलेनियम ब्रिलियन्स अवार्ड समारोह में उदयपुर की एनआईसीसी की निदेशक डॉ. स्वीटी छाबड़ा, डॉ.पूजा छाबड़ा एवं डॉ. दृष्टि छाबड़ा को उनके द्वारा बनाये गये बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट इन इंडिया के लिये बेस्ट मिलेनियम ब्रिलियन्स अवार्ड से नवाज़ा गया।
एनआईसीसी की निदेशक डॉ. स्वीटी छाबड़ा, डॉ.पूजा छाबड़ा एवं डॉ. दृष्टि छाबड़ा को यह अवार्ड बॉलीवुड कलाकार मलाइका अरोड़ा ने प्रदान किया।
डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि एनआईसीसी द्वारा बनाये गये ब्यूटी प्रोडक्ट को इस अवार्ड ने बेहतर गुणवत्ता की एक पहचान दी है।