×

भीलवाड़ा-12 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-प्रधानमंत्री करेंगे राष्ट्रीय निगमों की विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद
संवाद कार्यक्रम बुधवार को टाउन हॉल में होगा आयोजित

भीलवाड़ा, 12 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13 मार्च को सायं 4 बजे नगर परिषद् के टाउन हॉल में राष्ट्रीय निगमों की विभिन्न ऋण योजनाओं यथा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारी के आशार्थियों को डीबीटी के माध्यम से ऋण वितरित किया जायेगा एवं इन ऋण लाभार्थियों को प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।

अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मेगा ऋण मेले का आयोजन किया जायेगा। इस ऋण मेले में राष्ट्रीय निगमों में अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आशार्थियों से संवाद कर ऋण वितरित किया जायेगा।

इस अवसर पर जिले के सभी जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी व कर्मचारी तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहेंगे।