×

भीलवाड़ा - 7 सितंबर की ख़ास खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

भीलवाड़ा  7 सितंबर 2023। संभाग के भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध और खेल से जुडी खबरे

News - मुख्यमंत्री ने की जनसुनवाई, सुने आमजन के अभाव अभियोग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को सर्किट हाऊस मे जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को सुना तथा अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में आमजन से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और अधिकारियों से भी जानकारी ली। गहलोत ने सभी प्रकार के लम्बित प्रकरणों को त्वरित निस्तारित करने के लिए निर्देश दिए। 

इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलक्टर आशीष मोदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।