Bhilwara : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का कलक्टर ने लिया जायजा
1. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जिला कलक्टर ने लिया जायजा
*जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस
जिला कलेक्टर ने परेड व सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन का किया निरीक्षण , समस्त तैयारियो को अंतिम रूप देने के दिए अंतिम निर्देश* भीलवाड़ा 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ गरिमा पूर्वक रूप से मनाया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए पुलिस लाइन मैदान में बुधवार को जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इससे पूर्व प्रातः रिहर्सल के दौरान जिला कलक्टर ने परेड की सलामी ली। इसके पश्चात अंतिम रिहर्सल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया तथा जरूरी सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड आदि ने भाग लिया। ये सभी प्लाटूने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेगी। समारोह की तैयारियों के संबंध में अंतिम रूप देने के लिए जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने माइक सिस्टम को भी चेक कराने, ग्राउंड पर अतिथिगणों, आमंत्रित अतिथियों, स्वतंत्रता सेनानी व अन्य लोगों की बैठक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूर्व अभ्यास किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम व छाया हेतु टेंट व पीने के पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान एडीएम प्रशासन श्री ओपी मेहरा , एडीएम शहर श्रीमति प्रतिभा देवटिया , यूआईटी सचिव श्री ललित गोयल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पारस जैन एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
2. जिला कलेक्टर ने बढ़ाया जिले का गौरव , नेतृत्व क्षमता का हुआ सम्मान
जिला कलेक्टर की वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य सचिव ने की सराहना
भीलवाड़ा, 13 अगस्त | जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान (वीजीजेएसजेए) के तहत आयोजित कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत द्वारा सराहना पत्र जारी किया गया है। राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में राज्यभर में आयोजित कार्यक्रमों में भीलवाड़ा जिले का प्रदर्शन जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में राज्य में सर्वश्रेष्ठ रहा।
जिले में जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया।
मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत ने कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू की नेतृत्व क्षमता और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की साथ ही भविष्य में भी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह सराहना पत्र जिला कलेक्टर श्री संधू के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले की उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करता है |
3 मतदाता जागरूकता हेतु सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित
भीलवाड़ा, 13 अगस्त। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय, भीलवाड़ा के निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा बुधवार को मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ द्वारा की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझाते हुए छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया।
निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. शोभा गौतम ने छात्राओं को वोटर आईडी कार्ड बनवाने, वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग करने आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।
महाविद्यालय की वरिष्ठतम संकाय सदस्य श्रीमती इंदू बाला ने अपने संबोधन में लोकतंत्र का महत्व एवं जनता की भागीदारी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य सुश्री प्रगति पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजली अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य रेखा चावला, रीना सालोदिया, डॉ. गौरव कुमार कारवाल, प्रियंका गुर्जर, निशा यादव, गीतांजलि वर्मा सहित अन्य संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
4. जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
बजट घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्विति व फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश
भीलवाड़ा, 13 अगस्त। जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जिले में प्रगति का विस्तृत जायजा लिया।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख रूप से राजस्व से जुड़े विभाग, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं में शामिल योजनाएं सीधे आमजन के जीवन से जुड़ी हैं, इसलिए इनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि प्रत्येक योजना के लक्ष्य तय समय सीमा के भीतर पूरे हों। लंबित कार्यों को प्राथमिकता से निपटाया जाए एवं प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए ताकि प्रगति की सतत मॉनिटरिंग हो सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं से जुड़ी जनजागरूकता गतिविधियों को भी बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी इसका लाभ ले सकें।
श्री संधू ने कहा कि “विकास योजनाओं का तेज और प्रभावी क्रियान्वयन ही जिले की समग्र प्रगति का आधार है। विभागीय अधिकारी को सुनिश्चित करना होगा कि हर लाभार्थी तक योजना का लाभ पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पहुँचे।
” बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने स्वयं के विभागों की वर्तमान स्थिति, लक्ष्य और सामने आने वाली चुनौतियों की जानकारी से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री ओमप्रकाश मेहरा, उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री मोहम्मद ताहिर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री संदीप झवर सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
5. कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
भीलवाड़ा, 13 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट श्री जसमीत सिंह संधू ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, सम्वत्सरी के त्यौहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
जिला मजिस्ट्रेट ने सुभाषनगर एवं सदर थाना क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, श्री अक्षत कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार श्री परमजीत सिंह भाटी को, कोतवाली एवं भीमगंज थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार भीलवाडा श्री दिनेश कुमार साउ तथा नायब तहसीलदार भीलवाडा श्री रोनक शर्मा को तथा प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिये विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास श्री चिमन लाल मीणा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया है।
इसी तरह तहसीलदार नगर विकास न्यास नीरज रावत एवं नायब तहसीलदार पवनेश कुमार शर्मा को आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया है।
नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए त्यौहार / अवसर पर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगें एवं सतर्कता बरतेगें।
संबंधित अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं संसाधनो का नियोजन सुनिश्चित करेगे। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करेंगें।
इन स्थानो के अलावा जिले के अन्य स्थानो के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगे एवं सतर्कता बरतेगें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने की सुनिश्चितता करेगे।
किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियो को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अति० जिला मजिस्ट्रेट स्ट्रेट (शहर)श्रीमती प्रतिभा देवठिया भीलवाड़ा शहर के लिए तथा अति० जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री ओमप्रकाश मेहरा भीलवाड़ा शहर को छोड़कर सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होगे।