×

भीलवाड़ा - राजस्थान मिशन 2030 के तहत जिला स्तरीय संवाद गुरुवार को

राजीव गाँधी ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम का आयोजन

 

भीलवाड़ा 30 अगस्त 2023 । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य के चहुंमुखी विकास व प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित राजस्थान के लिए विजन दस्तावेज 2030 के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि इसके लिए गुरुवार, 31 अगस्त को राजीव गाँधी ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे होगा। प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक युवाओं से राजस्थान मिशन-2030 के संबंध में चर्चा की जाएगी व सुझाव लिए जाएंगे तथा अपरान्ह 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा के सन्दर्भ में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।