Bhilwara: जैन मंदिर से 1 करोड़ का सोना, 3 किलो चांदी और अष्टधातु का कछुआ चोरी
भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जैन मंदिर से 1 करोड़ का सोना, 3 किलो चांदी और अष्टधातु का कछुआ चोरी
भीलवाड़ा ज़िले के जहाजपुर स्थित स्वस्ति धाम दिगंबर जैन मंदिर से बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। गुरुवार देर रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच मंदिर से करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये की कीमत का सोने से बना आभामंडल, 3 किलो चांदी और अष्टधातु से बना एक कछुआ चोरी हो गया।
पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। शुक्रवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो भगवान मुनिसुव्रतनाथ की प्रतिमा के पीछे से आभामंडल गायब मिला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें एक चोर सफेद शर्ट और नीली पैंट में प्रतिमा के आसपास घूमता नजर आया। कुछ देर बाद वह आभामंडल उठाकर खिड़की से चुन्नी के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गया।
बताया गया कि चोरी किया गया आभामंडल करीब 1 किलो 300 ग्राम सोने और 3 किलो चांदी से बना हुआ था। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 33 लाख रुपये है।
चोरी की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राजेश आर्य सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मंदिर कमेटी ने जहाजपुर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मंदिर में स्थापित मुनिसुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमा को लेकर मान्यता है कि यह प्रतिमा बहुत भारी है और 2013 में इसे स्थानांतरित करने के प्रयास के दौरान भी 50 लोग मिलकर भी इसे नहीं हिला सके थे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चोर की तलाश जारी है। श्रद्धालुओं में घटना को लेकर रोष व्याप्त है।