Bhilwara : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोदूकोटा सरपंच उप चुनाव स्थगित
भीलवाड़ा की खबरें पढ़े Udaipur Times पर
जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
हरियालो राजस्थान' की तैयारी शुरू करने व विश्व पर्यावरण दिवस तक समस्त कार्यालयो को प्लास्टिक फ्री बनाने का लक्ष्य निर्धारित करने के दिए निर्देश
विभागीय योजनाओं व केपीआई की भी समीक्षा की
भीलवाड़ा, 13 मई । जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
जिला कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की बिंदुवार बारीकी से समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व पेंशन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पीएचईडी विभाग को शेष एफएचटीसी कनेक्शन जल्द करने, श्रम विभाग के अधिकारियों को लेबर कार्ड व निर्माण श्रमिक से जुड़े लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण को कहा।
संधू ने आगामी अभियान ' हरियालो राजस्थान' की तैयारी शुरू करने व विश्व पर्यावरण दिवस तक समस्त कार्यालय में प्लास्टिक फ्री कार्यालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया ।
उन्होंने ई-फाईल व ई-डाक फाइलों के निस्तारण के एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करने हेतु निर्देशित किया साथ ही पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, जल जीवन मिशन सहित चिकित्सा, शिक्षा व अन्य प्रमुख विभागों की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर बेहतर प्रगति के निर्देश दिए। बैठक में नगर विकास न्यास के ओएसडी श्री चिमनलाल मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे ।
2. जिला कलेक्टर के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण हेतु जिले में प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की नवीन पहल
भीलवाड़ा, 13 मई | जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक नवीन पहल की शुरुआत की गई है जिसमें राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ सहयोग किया जा रहा है।मार्च 2025 के दौरान भीलवाड़ा के आम नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्न पहल की हैं। "हरियाली के साथ सेल्फी" थीम पर आधारित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को 40 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई।
चयन समिति द्वारा उचित जांच के बाद दो सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया जिनके नाम वंदना नवल निवासी आरसी व्यास कॉलोनी तथा योगेश दाधीच हैं।
मंगलवार को जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके नेक काम को जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ उन्होंने भीलवाड़ा के नागरिकों से राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शुरू की गई नवीन पहल में भाग लेने की अपील की, जिसमें मिशन लाइफ अभियान के तहत मासिक थीम जारी किए जा रहे हैं और जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किए जाने का अवसर प्राप्त किया जा सकता है।
इस महीने की थीम "ऊर्जा संरक्षण" है और प्रविष्टियाँ innovationrspcbbhilwara@gmail.com पर 25 मई तक भेजी जा सकती हैं |
3.निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोदूकोटा सरपंच उप चुनाव स्थगित
भीलवाड़ा, 13 मई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 31दिसंबर 2024 तक विभिन्न कारणो से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी।
इस संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर एवं जन-धन को किसी प्रकार की क्षति/ नुकसान न हो, को ध्यान में रखते हुए उक्त उप चुनाव कार्यक्रम को प्रत्याहरित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में जिले की पंचायतीराज संस्थाओं के अन्तर्गत पंचायत समिति सुवाणा की ग्राम पंचायत कोदूकोटा के सरपंच पद हेतु दिनांक 26 मई 2025 को होने वाले उप चुनाव के संदर्भ में 09 मई 2025 को जारी लोकसूचना को तुरन्त प्रभाव से प्रत्याहरित किया है। ---000---