×

भीलवाड़ा-10 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 50 दस्तकारों ने किया आवेदन

भीलवाडा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में देश के परम्परागत हस्तशिल्प दस्तकारों की 18 श्रेणियों (सुथार, लोहार, हथौड़ा एवं औजार निर्माण, तालासाज, मूर्तिकार, सुनार, कुम्हार, चर्मकार, राजमिस्त्री, झाडू, चटाई, टोकरी निर्माण, खिलौना निर्माण, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी आदि) को 15 हजार रूपये का निःशुल्क टूलकिट, 3 लाख रूपये तक बिना गारंटी ऋण, कौशल विकास प्रशिक्षण, डिजिटल ट्रांजेक्शन व मार्केटिंक सपोर्ट दिया जायेगा ।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि डोमेन एक्सपर्ट राजेश सेन के सहयोग से मंगलवार को तिलक नगर स्थित लोहार समाज के छात्रावास में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 व्यक्तियों ने भाग लिया तथा 50 दस्तकारों ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन किये।
 
दस्तकार यहां कर सकते है आवेदन

योजना के अन्तर्गत पात्र दस्तकार, हस्तशिल्पी एवं कामगार अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र (सीएससी) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है। इस के लिए आवेदक को आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, राशन कार्ड एवं बैंक पासबुक साथ में ले जाना होगा। योजना में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने के लिये व्यापक स्तर पर सरकार की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर चलाई जा रही ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ में भी सीएससी के माध्यम से आवेदन कराने की व्यवस्था की जा रही है। योजना की अधिक जानकारी के लिये जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, भीलवाड़ा में संपर्क किया जा सकता है।

News-सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों स्वयं का वार्षिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें

सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत सभी पेंशन योजना के लाभार्थियों का प्रतिवर्ष दिसम्बर माह में वार्षिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता हैं। परन्तु जिले में अभी 97940 पेंषनर्स द्वारा वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में माह जनवरी 2024 से पेंशनरों का पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो पायेंगा। सभी सामाजिक सुरक्षा पेंषनर्स जिन्होंने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, वे नजदीकी ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केंद्रों पर जाकर पेंषनर स्वयं का वार्षिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें।

पेंशनर्स वार्षिक सत्यापन फेस रिकॉग्निशन ऐप्प द्वारा घर बैठे सत्यापन, ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अंगूठे की बायोमेट्रिक पहचान से सत्यापन, उपखण्ड अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में पेंशनर के आधार नम्बर में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से करवाया जा सकता है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 10 जनवरी को जिले के ग्रामीण इलाकों में आयोजित होंगे शिविर

भीलवाड़ा, 09 जनवरी। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं अन्य योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।

News-ग्रामीण इलाकों में 10 जनवरी को यहां आयोजित होंगे शिविर

10 जनवरी को आसींद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ईरास व कालियास में, मांडल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत टहुका व बागोर में, करेडा की ग्राम पंचायत गोरख्या व उमरी में, बिजौलिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तिलस्वा व कास्या में, कोटड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किशनगढ़ व आकोला में, रायपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नाथडियास व नारायण खेड़ा में, सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत स्वरूपगंज व गुवारडी में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

News-मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में लाभार्थियों को वार्षिक सत्यापन करवाना आवश्यक

भीलवाड़ा, 10 जनवरी। कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना से मृतक की विधवा एवं कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना द्वारा एक्स ग्रेसिया, पेंशन एवं पालनहार का लाभ दिया जाता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में लाभार्थियों को प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में वार्षिक सत्यापन/नवीनीकरण करवाया जाना आवश्यक होता है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि शैक्षणिक सत्र में नवीनीकरण/ सत्यापन करवाये जाने के अभाव में लाभार्थियों के लाभ की राशि रूक जाती है। प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के आरम्भ में 0 से 06 वर्ष तक के बालक/बालिकाओं का आंगनबाड़ी केंद्र का पंजीकरण प्रमाण-पत्र एवं 06 से 18 वर्ष का शैक्षणिक सत्र में स्कूल में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र व विधवा महिला/अनाथ बच्चों के संरक्षक बायोमैट्रिक सत्यापन अपने नजदीकी ई-मित्र से अपलोड करवाकर नवीनीकरण करवाया जाना अत्यावश्यक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 का वार्षिक नवीनीकरण माह-जुलाई, 2023 से प्रारम्भ हो गया है, सभी पालनहार लाभार्थी नजदीकी ई-मित्र पर विद्यालय से बना नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र सत्र 2023-24 ले जाकर अपने आवेदन का नवीनीकरण करवाना सुनिश्चित करें। ताकि उन्हें इस वर्ष का भुगतान नियमित रूप से किया जा सकें। > Sohail Bhai Udaipur Times:

News-विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 11 जनवरी को जिले के ग्रामीण इलाकों में आयोजित होंगे शिविर

भीलवाड़ा, 10 जनवरी। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं अन्य योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।

ग्रामीण इलाकों में 11 जनवरी को यहां आयोजित होंगे शिविर

11 जनवरी को बिजौलिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुरहा व मकरेड़ी में, करेड़ा की ग्राम पंचायत निम्बाहेड़ा जाटान तथा चिलेश्वर में, कोटड़ी की ग्राम पंचायत बड़ला तथा सवाईपुर में, माण्डल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अमरगढ़ तथा लिरडिया में, रायपुर पंचायत समिति की गा्रम पंचायत बागोलिया तथा थला में, सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आमलीगढ़ व मंगरोप में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।