×

Bhilwara-10 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता सहित सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी होंगे राज्य स्तर पर सम्मानित

भीलवाडा, 10 जुलाई। परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना एवं व्यक्तिगत पुरस्कार योजना वर्ष 2023-2024 में भीलवाडा जिले का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के कुशल नैतृत्व के परिणामस्वरूप जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में वर्ष 2023-24 के दौरान भीलवाडा जिले को प्रदेश में चतुर्थ स्थान की प्राप्ति हुई है। 

परिवार कल्याण क्षेत्र में इस उत्कृष्ट उपलब्धि के अर्जित करने पर जिला कलक्टर श्री नमित मेहता सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी को व अति0 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) तथा निजी चिकित्सालयों में वात्सलय अस्पताल को 11 जुलाई गुरूवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में जिले की टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप भीलवाडा जिले ने राज्य में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। परिवार कल्याण क्षेत्र में इस उत्कृष्ट उपलब्धि के अर्जित करने पर जिला कलेक्टर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा निजी चिकित्सालय संस्थानों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वात्सलय अस्पताल को राज्य स्तरीय चयन समिति के द्वारा चयन कर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। 

जिला स्तरीय अधिकारियों को यह पुरस्कार परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के अवसर पर गुरूवार को आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, ओटीएस चौराहा, झालाना लिंक रोड़ झालाना डूंगरी, जयपुर में प्रदान किया जायेगा।