×

Bhilwara-10 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-भीलवाडा पुलिस की साईबर टीम द्वारा साईबर अपराध करने वालो के खिलाफ कार्यवाही

धर्मेन्द्र सिंह आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा साईबर अपराधों के प्रकरणो को गम्भीरता को देखते हुऐ आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु हरजीलाल यादव आरपीएस थानाधिकारी, थाना साईबर भीलवाडा के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 22.02.2024 को प्रार्थी श्री डॉ विजय प्रकाश माहेश्वरी उम्र 56 साल निवासी 1 एफ 38 पुराना हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर जिला भीलवाडा की रिपोर्ट न्यायालय से अन्तर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी के इस आशय की प्राप्त हुई की अभियुक्तगणो के द्वारा प्रार्थी की आईडी व पासवर्ड को छल कपट, धोखाधडी से हैंक कर अनुचित लाभ कमाने हेतु विभागीय स्तर या अन्य कही से लॉगिन कर बिना मेरी जानकारी एक्सरे इमेज के प्रमाणीकरण में किया गया। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 05/2024, धारा 406, 420 भादस व 66सी, 66डी आई टी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

टीम द्वारा किये गये कार्य का विवरण

थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम निदेशालय विशेष योग्यजन कार्यालय जयपुर राजस्थान से डॉ विजय कुमार माहेश्वरी की एसएसओ आई डी की लाग इन/लाग आउट आईपी एैड्रेस व ईवेन्ट/एक्टीविटी आईपी लोग प्राप्त किये। इसके बाद प्राप्त लोग्स के आधार पर प्राप्त की जाकर प्राप्त संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की काल डिटेल्स व लोकेशन प्राप्त कर संदिग्ध आरोपियों को जिला दौसा से गिरफ्तार किया गया।

गठित टीम का विवरण
1. राजेश कुमार हे.कानि 464 थाना साईबर जिला भीलवाडा।
2. राजेन्द्र कुमार मीणा कानि 471 थाना साईबर ,जिला भीलवाडा।
3. राम प्रसाद कानि 636 थाना साईबर ,जिला भीलवाडा। 

प्रकरण में गिरफतार अभियुक्तगण

1. नरेन्द्र कुमार पुत्र रतन लाल सैनी उम्र 27 साल निवासी मोहचिंग्पुरा थाना सिकन्दरा जिला दौसा राजस्थान।
2. आशिक कुमार पुत्र सत्यनारायण भार्गव उम्र 29 साल निवासी चांदराना थाना सैथल जिला दौसा राजस्थान। 

अभियुक्तण से बरामद सामग्री- इन्टरनेट डाटा प्रयोग वाला मोबाईल व घटना में प्रयोग में लिया गया लेपटाप।

News-अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर किशोरी मेले का आयोजन

भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता विभाग की और से बुधवार को किसान भवन, में जिला स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया।

महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया ने बताया कि मेले में जिले के विभिन्न ब्लॉक से 250 किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया। मेले में सभी किशोरी बालिकाओं का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बालिकाओं के मनोरंजन व उत्साहवर्धन के लिए जलेबी रेस, चेयर रेस, कबड्डी, डांडिया प्रतियोगिता आयोजित की गई। बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया गया। बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया व सभी बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में राजीविका से रामप्रसाद शर्मा व शिवप्रसाद टेलर ने बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी व राजीविका की योजना से अवगत करवाया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर व महिला सलाह सुरक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दी गई। महिला सुपरवाइजर जमना आर्य द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी गई।

किशोरी मेले में आयोजित प्रतियोगिता जलेबी रेस में प्रियंका जीनगर, चेयर रेस में नव्या पाराशर, डांडिया प्रतियोगिता में राजनंदनी जीनगर प्रथम रही। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती कल्पना मालव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।