×

भीलवाड़ा-12 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-जिला कलक्टर ने चित्रकूट धाम में आयोजित हरित संगम पर्यावरण मेले का अवलोकन किया
पर्यावरण जागरूकता के इस प्रयास को बताया सराहनीय

भीलवाड़ा, 12 जनवरी। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने शुक्रवार को अमृता देवी पर्यावरण नागरिक (अपना) संस्थान एवं नगर परिषद भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की अखिल भारतीय योजना के अंतर्गत चित्रकूट धाम में आयोजित पांच दिवसीय हरित संगम पर्यावरण मेले का  अवलोकन किया।

जिला कलक्टर ने मेले में प्लांट लवर सोसाइटी द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रजातियों के दस हजार से अधिक पुष्पों की प्रदर्शनी देखकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक जिला पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह सहित अपना संस्थान के पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उन्होंने मेले में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लगाई लगी विभिन्न स्टॉल्स का भी अवलोकन किया। श्री मेहता ने कहा कि जिले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिलेवासी प्रतिबद्ध है। जिला कलक्टर ने कहा कि फ्लावर्स प्रदर्शनी को देख उन्हें बड़ी प्रसन्नता हुई। इसके लिए उन्होंने आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति इस मुहिम को जिले के अन्य क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा तथा जिले का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।

News-विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 15 जनवरी को जिले के ग्रामीण इलाकों में आयोजित होंगे शिविर

भीलवाड़ा, 12 जनवरी। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं अन्य योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।

ग्रामीण इलाकों में 15 जनवरी को यहां आयोजित होंगे शिविर

15 जनवरी को बिजौलिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत विक्रमपुरा व बिजौलिया खुर्द में, करेड़ा की ग्राम पंचायत मोटा का खेडा व धुवाला(क) में, रायपुर पंचायत समिति की गा्रम पंचायत कोट व पीथा का खेडा में, बनेडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरण व चमनपुरा में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।