{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Bhilwara: ITI में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़ें Udaipur Times पर 

 

News- आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

भीलवाड़ा, 12 मई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हमीरगढ़ केम्प भीलवाडा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) सुरज पंवार ने बताया कि सत्र 2025-26/27 में राज्य की समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एनसीवीटी व एससीवीटी के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन-10 मई से आमंत्रित किए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी राज्य सरकार के एकीकृत एसएसओं पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। 

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 01 सितम्बर 2025 को 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। अस्थाई मेरिट लिस्ट 15 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। संस्थान प्रबन्धन समिति सीटों पर संबंधित संस्थानो में संस्थान स्तर पर प्रवेश तिथि 18 जुलाई 2025 रहेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा एवं हमीरगढ़ केम्प भीलवाडा में स्वीकृत व्यवसायों में प्रवेश होना प्रस्तावित है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नं. 9929457862 व 9413054225 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

News-जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक संपन्न

भीलवाड़ा, 12 मई । जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती  बरजी बाई भील की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व में उठाए गए मुद्दों की समीक्षा तथा सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई ।साधारण सभा में सदस्यों द्वारा ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, पेयजल और अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

साधारण सभा में पूर्व की बैठकों में उठाए गए विषयों पर हुई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने संबंधित विभागों को यह निर्देश दिए कि वे लंबित मामलों में निर्धारित समय सीमा के भीतर उत्तर प्रस्तुत करें और सभी सदस्यों को अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएं। सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए अधिकारी लंबित विकास कार्यों व प्रकरणों का  त्वरित रूप से निस्तारण करे । जिला प्रमुख ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु से पहले क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। साथ ही स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाया जाए और ठेकेदारों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण कराने के लिए पाबंद किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिया एवं सड़कों के समीप जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। सड़क मार्गों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए तथा आबादी क्षेत्रों से गुजरने वाले व्यस्त मार्गों पर गति अवरोधक बनाए जाएं। साथ ही दुर्घटना संभावित स्थलों एवं मोड़ों पर बबूल एवं कंटीली झाड़ियों की कटाई करवाकर दृश्यता को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए।

सभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत व्यापक नवीन संपर्क प्राथमिकता सूची के प्रस्तावों को भी सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। इन प्रस्तावों के माध्यम से उन गांवों, बस्तियों एवं शैक्षणिक संस्थानों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा जो अब तक संपर्क मार्गों से वंचित रहे हैं।

जिला परिषद सीईओ चंद्रभान भाटी ने कहा कि परिषद का उद्देश्य आमजन की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति करना तथा समग्र विकास को गति देना है। ग्रीष्मकाल को देखते हुए पेयजल की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाए। खराब ट्यूबवेल, हैंडपंप को दुरुस्त एवं नवीन स्वीकृत का निर्माण जल्द करवाए। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय जिले के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।

बैठक में शहर विधायक अशोक कोठारी, आसींद विधायक जब्बर सिंह, माण्डलगढ़  विधायक गोपाल लाल खण्डेलवाल, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति के प्रतिनिधिगण अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।