Bhilwara-12 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
Bhilwara शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए 16 नवंबर से चलेगा विशेष अभियान
प्लानिंग, इंप्लीमेंटेशन और फॉलोअप से शहरवासियों को मिलेगी अतिक्रमण से राहत
भीलवाडा 12 नवंबर 2024। अतिक्रमण के चलते सड़क और बाजार में लगाने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 16 नवंबर से अभियान के तौर पर मुहिम चलाई जाएगी। इसी के तहत जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में नगर परिषद, यूआईटी पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की सड़को को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए की स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए जीरों टालरेंस रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करें। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रतिभा देवठिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, यूआईटी सचिव ललित गोयल, नगर परिषद कमिश्नर हेमाराम चौधरी, डीटीओ गौरव चौधरी को संयुक्त रूप से टीमें बनाकर बनाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि अजमेर चौराहा, सांगानेरी गेट की ओर जाने वाली सड़क, चित्तौड़ रोड़ सहित शहर की तमाम मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। ऐसे में सड़कें संकरी हो गई है और अक्सर जाम के हालात बने रहते है, ऐसे में विशेष अभियान 16 नवम्बर से चलाया जाए। साथ ही सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रोपर प्लानिंग के साथ अभियान की सफल क्रियान्विति और फॉलोअप करते रहे, ताकि जनता को राहत मिले और प्रभावी कार्यवाही का असर दिखना शुरू हो सके।
जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग, यातायात, नगर परिषद, यूआईटी के अधिकारियों को मौके पर जाकर समझाइश के बाद अभियान के दौरान अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यक संसाधनों पर्याप्त पुलिस बल, जेसीबी मशीन, क्रेन आदि की उपलब्धता के संबंध में निर्देशित किया।
News-पुलिस थाना आसीन्द द्वारा पटवार घर में आगजनी कर राजस्व रिकॉर्ड जलाने की घटना का पर्दाफाश
सरकारी राजस्व रिकॉर्ड को जलाने वाला अभियुक्त शिवलाल सैन गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा धर्मेंद्र सिंह द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुये अति.पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल आर.पी.एस सेक्टर सहाडा के निर्देशन में व पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी आर.पी.एस. वृत आसीन्द के सुपरविजन मे व थानाधिकारी हंसपाल सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना आसीन्द के नेतृत्व में टीम गठित कि गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 27.09.2024 को सुबह करीब 04 बजे थाना आसीन्द पर जरिये मोबाईल सूचना मिली की कस्बा आसीन्द ब्यावर चुंगीनाका स्थित किराये के मकान में संचालिक पटवार घर में आग लगी हुई है। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर जाब्ता व आस पास लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से काफी सरकारी राजस्व दस्तावेज व रिकॉर्ड जल गया।
इस पर प्रार्थी प्रहलाद सिंह गुर्जर पटवारी पटवार हल्का आसीन्द द्वारा उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि पटवार हल्का आसीन्द का कार्यालय आसीन्द कस्बा में वार्ड नं. 22 साहू प्रोपर्टी के सामने गली में शंकरलाल पिता हीरालाल सेन के मकान में किराये पर संचालित है। गत रात्रि को पटवार हल्का आसीन्द के कार्यालय का ताला तोडकर किसी ने आग लगा दी है। उक्त आगजनी की घटना में पटवार हल्का का लगभग समस्त रेकॉर्ड जल गया है।
रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 321/2024 अपराध धारा 326 (जी), 331(4) बीएनएस 2023 व 3/4 पीडीपीपी एक्ट दर्ज किया अनुसंन्धान प्रारम्भ किया गया।
गठीत टीम द्वारा किया गया प्रयास
टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के आवाजाही के समस्त मार्गाें पर लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। कॉल डिटेल के आधार पर तकनीकी साक्ष्य जुटाये जाकर घटना कारित कर्ता को चिन्ह्ति किया गया। घटना कारित करने वाले व्यक्ति शिवलाल सैन को डिटेन किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उससे व उसके भाई के आपस में संपति संबंधी विवाद है। इस कारण आग लगाने की घटना को कारित किया है। अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आगजनी की घटना कारित करने में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गठित पुलिस टीम- हंसपाल सिंह उ. नि. थानाधिकारी थाना आसीन्द, आशीष मिश्रा स. उ. नि. साईबर सेल भीलवाडा, श्रवण लाल एचसी 785 पुलिस थाना आसीन्द, मुलसिहं कानि0 1963 (आसूचना अधिकारी) पुलिस थाना आसीन्द, महेन्द्र सिंह कानि0 580 पुलिस थाना आसीन्द, विकास कुमार काऩि0 143 पुलिस थाना आसीन्द, नरपत सिंह कानि. 1465 पुलिस थाना आसीन्द, पिन्टु कुमार कानि0 494 साईबर सेल भीलवाडा, दीपक कुमार कानि 858 साईबर सेल भीलवाडा
गिरफ्तार अभियुक्त- शिवलाल सैन पिता हीरालाल सैन उम्र 50 वर्ष निवासी मेफलियास पुलिस थाना आसीन्द हाल निवासी चमनपुरा अहमदाबाद गुजरात