Bhilwara-13 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
bhilwara

News-प्रत्येक तहसील में एक गांव ‘मॉडल विलेज’ के रूप में होगा विकसित
हर विधानसभा क्षेत्र में एक सघन वन का होगा निर्माण, कोठारी नदी पर बनेगा रिवर फ्रंट

भीलवाड़ा, 13 अगस्त। ‘‘भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट” की गवर्निंग काउंसिल की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, आसीन्द विधायक जब्बर सिंह सांखला, माण्डलगढ विधायक गोपाललाल शर्मा, जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा एवं नामित ट्रस्टी उपस्थित थे।

बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल की पहल पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की प्रत्येक तहसील में एक गांव ‘मॉडल विलेज’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मॉडल विलेज के लिए 2 करोड़ का बजट डीएमएफटी के माध्यम से दिया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने सीईओ शिवपाल जाट को मॉडल विलेज में हॉस्पिटल, स्कूल, खेल मैदान, तालाब आदि विकसित करने और सफाई व्यवस्था एवं गांव को हरा भरा बनाकर आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक के दौरान सांसद अग्रवाल ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सारे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से पूर्ण करायें। साथ ही जिम्मेदारी व बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इनका लाभ दिलाया जा सके।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनेगा एक सघन वन

बैठक में पर्यावरण का ध्यान रखने और प्रदूषण कम करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक क्षेत्र को सघन वन के रूप से विकसित करने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। इसके साथ ही कोठारी नदी के संरक्षण और उसके किनारे के क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर डीएमएफटी के माध्यम से रिवर फ्रंट के विकास करने का निर्णय लिया गया।

सांसद अग्रवाल ने पिछड़े गावों के विकास की बात कही। साथ ही कहा कि डीएमएफटी का पैसा जनता के हित में खर्च हो। बैठक में महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय के लिए एक अत्याधुनिक एंबुलेंस विथ वेंटीलेटर खरीदने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट, सदस्य सचिव खनि अभियंता चंदन कुमार, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, एस ई पीडब्ल्यूडी पीआर मीणा, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, पीएमओ डॉ अरुण गौड़, एडीपीसी समसा योगेश पारीक, सहायक खनि अभियंता सुरेश अग्रवाल,सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

News-जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस 

भीलवाड़ा 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ गरिमा पूर्वक रूप से मनाया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने समुचित व्यवस्थाओं का अंतिम निरीक्षण किया। इससे पूर्व प्रातः अंतिम रिहर्सल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इसके पश्चात अंतिम रिहर्सल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया तथा जरूरी सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड आदि ने भाग लिया। ये सभी प्लाटूने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेगी।

समारोह की तैयारियों के संबंध में अंतिम रूप देने के लिए जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने माइक सिस्टम को भी चेक कराने, ग्राउंड पर अतिथिगणों, आमंत्रित अतिथियों, स्वतंत्रता सेनानी व अन्य लोगों की बैठक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूर्व अभ्यास किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम व छाया हेतु टेंट व पीने के पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। *स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के मुख्य कार्यक्रम का विवरणः* स्वतंत्रता दिवस पर सर्वप्रथम प्रातः 9ः05 बजें राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं अभिनन्दन किया जाएगा। इसके पश्चात मार्च पास्ट का आग्रह एवं परेड़ निरीक्षण किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन करेंगे। इसके पश्चात व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व पारितोषिक वितरण किये जाएंगे। मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इससे पूर्व स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सायं 6 बजे नगर परिषद टॉउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।