Bhilwara-13 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
Sep 13, 2024, 20:06 IST
News-राजस्थान जल महोत्सव-2024 कार्यक्रम 14 सितंबर को
भीलवाड़ा, 13 सितम्बर। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव के निर्देशानुसार जलझूलनी एकादशी के अवसर पर राजस्थान जल महोत्सव-2024 कार्यक्रम का आयोजन 14 सितंबर 2024 को होगा।
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि राजस्थान जल महोत्सव-2024 कार्यक्रम जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होगा। जल महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 14 सितंबर 2024 को प्रातः 10.30 बजे मेजा बांध में होगा। इसी क्रम में ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे। जनप्रतिनिधियों के अलावा कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों की सहभागिता भी रहेगी।