Bhilwara-14 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-Bhilwara में डिप्टी सीएम दिया कुमारी के नाम का इस्तेमाल करके 60 लाख की धोखाधड़ी
पुलिस थाना गंगापुर द्वारा धोखाधड़ी की घटना कारित करने वाले 12 व्यक्तियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज
भीलवाड़ा 14 नवंबर 2024। डिप्टी सीएम दिया कुमारी के नाम का इस्तेमाल करके 60 लाख की धोखाधड़ी करने वाले 12 व्यक्तियो के खिलाफ ज़िले के गंगापुर थाना में प्रकरण दर्ज किया गया है। भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह घटना की गम्भीरता को देखते हुये 60 लाख की धोखाधडी करने वालो के अभियुक्तो की गिरफ्तारी व त्वरित कार्यवाही हेतु रोशनलाल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन में व श्री रविन्द्र प्रताप सिंह वृत्ताधिकारी वृत गंगापुर के सुपरविजन मेें फुलचन्द्र पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगापुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
प्रार्थी पिन्टु कुमार खोईवाल पिता मदन लाल खोईवाल निवासी खांखला थाना गंगापुर जिला भीलवाडा की एक रिपोर्ट आरोपी विनोद कलाल, कृष्णपालसिंह, चादकंवर, रामसिंह, निवासी केलवा जिला राजसमन्द, किशन खोईवाल निवासी खांखला पुलिस थाना गंगापुर जिला भीलवाडा के विरूद्व रिपोर्ट प्राप्त हुई।
रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया की वह गंगापुर में कम्प्युटर रिपेयरिंग का कार्य करता है । उनकी कम्प्युटर की दूकान पर किशन खोईवाल आया और उन्हें अपनी कम्पनी के बारे में बताया तथा 4-5 दिन बाद वह अपने साथ कृष्णपालसिंह, राजा मेवाडा उर्फ विनोद कलाल व उसका भाई कन्हैयालाल कलाल को लेकर आया। उन्होने भी उक्त कम्पनी के बारे में बताया कि वह ट्रेडिंग का व्यवसाय करते हैं।
आरोपियों ने बताया की अपनी कम्पनी को डिप्टी सीएम ने ही डवलप किया है सारा फंड उन्होंने ही लगाया है इसलिये इस कम्पनी में अच्छा बेनेफिट निकालेंगे और करोडपति बन जायेंगे, फिर उसे कम्पनी में इन्वेस्ट करने के लिये बोला, और विश्वास के तौर पर स्टाम्प लिखकर देने व चैक देने के लिये बोला। इसके बाद अभियुक्त उनसे इन्वेस्ट के नाम पर रोकड व अभियुक्तो के बताये व्यक्तियों के खाते में ऑनलाईन फर्दन-फर्दन करीब 60,00,000/- साठ लाख रुपये दे दिये।
उस दौरान अभियुक्त समय-समय पर उनके लेपटॉप में उनके इन्वेस्टमेंट की वेल्यू काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते और जब भी वह उनसे राशि विड्रोल के लिये कहता तो वे उनसे कहते कि अभी मार्केट डाऊन है अभी मत निकालों जब मार्केट अप होगा तब विड्रोल कर लेंगे। इस प्रकार उनकी राशि अदा नहीं की, और षडयन्त्र पुर्वक धोखाधडी करके करीब 60,00,000/- साठ लाख रुपये हडप लिये और अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है, जिस पर थाना गंगापुर पर प्रकरण संख्या 369/2024 धारा 406,420,419,384,120बी भादस में प्रकरण दर्ज किया गया।
इस प्रकार ही पुर्व मे प्रार्थी के बडे भाई पारसमल खोईवाल पिता मदन खोईवाल जाति खटीक निवासी खांखला थाना गंगापुर ने दिनांक 07.09.2024 को न्यायालय के मार्फत एक रिपोर्ट पेश की जिस पर प्रकरण नंबर 302/24 धारा 406,420,419,384,120बी भादस मे दर्ज किया गया। जिसमेे प्रार्थी पारसमल खटीक को डिप्टी सीएम दिया कुमारी का कम्पनी की ब्रांड अम्बेसडर होने के संबध मे साक्ष्य उपलब्ध कराने हेतु नोटीस देकर रसीद प्राप्त की परन्तु नोटीस के जवाब मे प्रार्थी ने कोई साक्ष्य पेश नही किये।
प्रार्थी ने दौराने अनुसंधान बताया कि उसने कभी भी डिप्टी सीएम दिया कुमारी कम्पनी की ब्रांड अम्बेसडर है या नही के संबंध किसी से कोई जानकारी प्राप्त नही की और प्रार्थी कभी डिप्टी सीएम श्रीमति दिया कुमारी से नही मिला तथा ना ही फोन पर कभी बातचीत करना बताया। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक पुष्कर खटीक जो की पार्टी कार्यकर्ता होने के कारण क्रिकेट प्रतियोगिता के संबध मे छपवाये गये पेम्पलेट पर डिप्टी सीएम का फोटो लगाया गया तथा साथ मे क्रिप्टो कंपनी का लोगो मात्र निजी स्वार्थ के हिसाब से लगाया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के पेम्पलेट मे आयोजक द्वारा डिप्टी सीएम श्रीमति दिया कुमारी के फोटो को उनकी बिना सहमति व जानकारी के कम्पनी के लोगो के साथ लगाया गया। इस संबंध मे परिवादी पारसमल खोईवाल व पिन्टु खोईवाल के द्वारा माननीय डिप्टी सीएम श्रीमति दिया कुमारी का उक्त प्रकरण मे कोई संबंध नही होने पर भी केवल मात्र अपने प्रकरण मे पुलिस एवं मुलजिमान पर दबाव बनाने की गर्ज से क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक द्वारा जारी पेम्पलेट की आड मे माननीय डिप्टी सीएम श्रीमति दिया कुमारी के नाम का इस्तेमाल किया गया है। जांच से उपरोक्त प्रकरण मे एवं क्रिप्टो कम्पनी से माननीय डिप्टी सीएम श्रीमति दिया कुमारी का कोई संबध नही होना पाया गया। प्रकरण मे अनुसंधांन जारी है।
News-बनेड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को भामाशाह की सौगात
भीलवाड़ा, 14 नवंबर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनेड़ा में छात्राओं के बैठक व्यवस्था के लिए भामाशाह सत्यनारायण बारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बाल दिवस के अवसर पर उन्होंने विद्यालय को 25 टेबल स्टूल सेट प्रदान किए, जिसकी अनुमानित लागत 51,000 रुपये है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश जोशी ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं के बैठने की व्यवस्था के लिए स्टूल टेबल की आवश्यकता थी। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए भामाशाह सत्यनारायण बारी ने आगे आकर विद्यालय को यह सामग्री प्रदान की।
विद्यालय परिवार उनके इस योगदान हेतु अत्यंत आभार व्यक्त करता है। यह योगदान न केवल विद्यालय के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है। भामाशाह की इस सौगात से विद्यालय की छात्राओं को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भामाशाह को धन्यवाद दिया और उनके इस योगदान की सराहना की।
News-अल्पसंख्यक वर्ग शिक्षा एवं व्यवसायिक ऋण हेतु साप्ताहिक शिविर 18 से 22 नवंबर तक
भीलवाड़ा, 14 नवंबर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कार्यालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय ( जैन, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, पारसी, बोद्ध) को शिक्षा एंव व्यवसाय ऋण उपलब्ध कराए जा रहे है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षा एवं व्यवसायिक ऋण आवेदन में आ रही समस्याओं जैसे ऑनलाईन आवेदन करना एवं दस्तावेजों की समस्याऐं (अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र व आदि) और व्यवसाय प्रोजेक्ट रिपोर्ट के निदान के लिए कार्यालय जिला अल्पसंख्यक मामलात् विभाग, कलेक्ट्रेट परिसर मल्टीपरपज हॉल रूम न. 1 व 2 में साप्ताहिक शिविर का आयोजन 18 से 22 नवंबर तक किया जा रहा है।
अल्पसंख्यक समुदाय के सभी ऋण इच्छुक नागरिकजन उपस्थित होकर अल्पसंख्यक ऋण योजना का लाभ लेवें तथा संबंधित समस्या का तत्काल निस्तारण करावें। अन्य संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय दुरभाष नंबर 01482-232086 पर सम्पर्क कर सकते है।
News-बाल दिवस समारोह में खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
भीलवाड़ा 14 नवम्बर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पण्डित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बाल दिवस के तहत गुरूवार को राउमावि राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में प्रभारी व्याख्याता श्रीमती स्वाति गर्ग के निर्देशन में बाल समारोह का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ श्यामलाल खटीक ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही शारीरिक शिक्षक उमाशंकर शर्मा, के निर्देशन में खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, रूमाल झपट्टा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सरोज त्रिवेदी, व्याख्याता के निर्देशन में सांस्कृतिक प्रतियोगिता में गायन, नृत्य, भाषण का आयोजन किया गया,।इस अवसर पर सभी स्टॉफ एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। इन प्रतियोगिताओ में विजेता रहे विद्यार्थियों को मोमेन्टो एवं पुरस्कार प्रदान किये गये। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
News-नन्द घर में बाल दिवस कार्यक्रम मनाया
मंगरोप पंचायत के गांव पीपली में स्थित नन्द घर में गुरूवार को बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। अनिल अग्रवाल फाउंडडेशन, जतन संस्थान और महिला बाल विकास के सयुंक्त तत्वधान में चल रही नन्द घर परियोजना के तहत बाल दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान विभिन्न गतिविधियो का आयोजन करते हुए महिलाओं ने बच्चो की टोपियां बनाई। व उनको बाल दिवस के बारे में जानकारी दी गई। बाल दिवस पर बच्चो द्वारा कविता, व नृत्य किया। कार्यक्रम में जतन संस्था के क्लस्टर सुपरवाईजर राहुल शर्मा, कार्यकर्ता लीला सुवालका व महिला सुपरवाइजर ने भाग लिया।
News-जनजातीय गौरव दिवस पर जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को नगर निगम सभागार में होगा आयोजित
भीलवाड़ा, 14 नवंबर। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है। यह समारोह शुक्रवार, 15 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे नगर निगम सभागार, भीलवाड़ा में आयोजित किया जाएगा।
सीईओ जिला परिषद चंद्रभान भाटी ने बताया कि यह आयोजन जनजातीय समाज के विकास और उत्कर्ष के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर 15 नवम्बर को माननीय प्रधानमंत्री महोदय, जमुई बिहार में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे, साथ ही कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन, शुभारम्भ करेंगे।
News-पुलिस थाना बडलियास द्वारा अवैध हथियार के खिलाफ कि गई कार्यवाही
आरोपी हरीराम गुर्जरसे एक अवैध पिस्टल मय 02 जिन्दा कारतुस को किया गया जब्त
धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा जिले मे अवैध हथियार तस्करी तथा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं श्री बाबूलाल विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ जिला भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में श्री सिद्वार्थ प्रजापत उ.नि. थानाधिकारी के निर्देशन में पुलिस थाना बडलियास पर टीम गठित की गयी।
घटना का विवरण
दिनांक 13.11.24 को अशोक कुमार हैड कानि. 885 मय जाप्ता के दौराने गश्त मुखबीर सुचना पर सरहद जाटो का सोपुरा मुलिजम हरीराम गुर्जर पिता रामकिशन गुर्जर उम्र 25 साल निवासी नरसिंगपुरा थाना कोटडी जिला शाहपुरा के कब्जे से आई 20 कार रजि. नम्बर आरजे 51 सीए 7185 मे अवैध पिस्टल व 02 जिन्दा कारतुस बरामद कर मुलिजम को गिरफ़तार किया जाकर व कार को जब्त कर प्रकरण संख्या 214/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।