×

Bhilwara-17 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
 

News-शहर भीलवाडा के व्यापारी के सनसनीखेज अपहरण का 6 घण्टे मे खुलासा 

राजन दुष्यन्त (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा के निर्देशानुसार पाश्र्वनाथ काॅलानी गेट न. 2 पर स्थित दुकान से अपहरण के सनसनी प्रकरण मे जिला पुलिस भीलवाडा द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर 6 घण्टे के भीतर अपहृत व्यवसायी को सकुशल मुक्त करवाकर अपहरण मे शामिल 6 आरोपियो को डिटेन किया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण  

दिनांक 16 जुलाई.2024 को प्रार्थी कपूरचन्द जैन पुत्र स्व. माणकचन्द जैन उम्र 67 साल निवासी मकान न. ए-99 आरके काॅलोनी भीलवाडा ने लिखित रिपोर्ट पेष की कि मेरा लडका आदित्य जैन की दुकान स्मार्ट पेन्ट्स के नाम से पाश्र्वनाथ काॅलोनी गेट न.2 के सामने है मेरा लडका हमेशा दुकान बन्द कर घर पर आ जाता है दिनांक 15.07.2024 को 9.00 पीएम तक घर नही आया तो मोबाईल पर फोन लगाया फोन स्वीच ऑफ़ आया रात्रि करीब 11.44 पीएम पर मेरी पुत्रवधु अभिलाषा के मोबाईल पर आदित्य का काॅल आया अदित्य ने बोला की किसी ने मुझे किडनेप कर लिया है 45 लाख रूपये की व्यवस्था करनी है फोन कट गया कुझ देर बाद पुनः फोन आया कहा कि रूपये की व्यवस्था करो नही तो ये मुझे मार देगे, पुलिस व अन्य किसी को मत बताना फिर अन्य व्यक्ति ने मेरी पुत्रवधु से बात कर कहा कि मेरे बताये स्थान पर रूपये आ गये तो मे इनको घर भेज दूंगा। अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरे पुत्र का फिरोती के लिए अपहरण किया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 490/2024 धारा 140(2), 140(3) बीएनएस मे दर्ज किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा द्वारा घटना पश्चात् मिनट-टू-मिनट फाॅलोअप करते हुए विमल सिंह अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, के नेतृत्व मे 7 विशेष टीमे गठित कर जिले भर मे ‘‘ ए ’’ श्रेणी की नाकाबन्दी करवाई जाकर चिन्हित किये गये एरिया मे रात्रि मे ऑपरेशन चलाया गया। अपहरणकर्ता के रूट चिन्हित किये गये।

तरीका ए वारदात

अपहरणकर्ताओ गोविन्द शर्मा व कैलाश सुथार द्वारा प्लानिंग बनाकर आदित्य जैन को टारगेट कर अपने साथियो गौरीशंकर, सन्नी, मनोज व गोविन्द के साथ मिलकर पिछले 4-5 दिनो से घर आने की रैकी कर दिनांक 15.07.2024 को आदित्य दुकान बन्द कर गाडी सियाज कार मे बैठकर जाते हुऐ को चाकू व पिस्टल की नोंक पर अपहरण कर बन्धक बनाकर 45 लाख की फिरौती की मांग करना। 

विशेष टीम व टास्क निर्धारण:-
1. अपहृत के घर के आसपास फील्ड इन्टेलिजेन्स संकलन व दबिश- थानाधिकारी सुभाषनगर शिवराज  गुर्जर व थानाधिकारी कोतवाली राजपाल सिंह मय टीम।
2. अपहरणकर्ताओ के जाने के रास्तो का चिन्हिकरण व पीछा- वृत्ताधिकारी शहर अशोक जोशी।
3. माण्डल हाइवे व आसीन्द हाइवे पर नाकाबन्दी - वृत्ताधिकारी माण्डल मेघा गोयल व थाना माण्डल संजय।
4. अपहरणकर्ताओ के गाडी का पीछा - थानाधिकारी प्रतापनगर गजेन्द्र सिंह नरूका थानाधिकारी आसीन्द हंसपाल सिंह मय जाप्ता।
5. गुलाबपुरा हाईवे पर नाकाबन्दी - सउनि नेतराम थाना गुलाबपुरा मय जाप्ता।
6. सीसीटीवी फुटेज -अभय कमाण्ड टीम व प्रतापनगर की 17 टीमे।
7. साईबर टीम -सीडीआर।

गठित पुलिस टीमः-

1. श्री गजेन्द्र सिह नरूका पु0नि0 थानाधिकारी थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा।
2. श्री शिवराज सिंह पु0नि0 थानाधिकारी थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा। 
3. श्री राजपाल सिंह उ0नि0 थानाधिकारी थाना कोतवाली भीलवाड़ा।
4. श्री हंसपाल सिंह उ0नि0 थानाधिकारी थाना आसीन्द।
5. श्री राजूगिरी स0उ0नि0 थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा। 
6. श्री अयूब मोहम्मद स0उ0नि0 थाना आसीन्द जिला भीलवाड़ा। विशेष योगदान
7. श्री सुनील कुमार एचसी 509 थाना प्रतापनगर जिला भीलवाड़ा। विशेष योगदान
8. श्री हरीश कुमार एचसी 936 थाना प्रतापनगर जिला भीलवाड़ा। विशेष योगदान
9. श्री पिन्टू कुमार कानि0 साईबर सेल जिला भीलवाड़ा। 

अभियुक्त का नाम पता:-

1.कैलाश सुथार पुत्र कन्हैया लाल सुथार उम्र 25 साल निवासी एन.वी.एन. स्कूल के पास बी- 294 आजाद नगर भीलवाडा
2. गौरीशंकर शर्मा पुत्र गोपाल लाल शर्मा उम्र 21 साल नि करजालिया थाना आसीन्द
3. सन्नी घूसर पुत्र ब्रजेष घुसर उम्र 21 साल निवासी कादी सहना थाना शाहपुरा जिला शाहपुरा हाल पप्पु हरिजन के मकान मे किरायदार आरके काॅलोनी थाना सुभाषनगर
4. आनन्द सोनी पुत्र हंसराज सोनी उम्र 19 साल निवासी सगरेव थाना रायपुर जिला भीलवाडा  हाल सांवरिया मन्दिर के पास डंूगरसिह का मकान आजाद नगर भीलवाडा
5. मनोज पाराशर पुत्र जमना शंकर पाराशर उम्र 24 साल निवासी धमाणा थाना कपासन जिला चित्तोडगढ हाल गौतम आश्रम आजाद नगर भीलवाडा
6. गोविन्द शर्मा पुत्र  भैरू लाल शर्मा उम्र 24 साल निवासी आमली थाना हमीरगढ भीलवाडा