Bhilwara-19 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जिला कलक्टर ने स्कूल में किया एमडीएम का निरीक्षण
बच्चों से पूछा...कैसा भोजन मिल रहा है, जवाब मिला सर घर से भी अच्छा...
मिड डे मील योजना अंतर्गत संचालित केंद्रीकृत रसोईघर का भी किया निरीक्षण
भीलवाड़ा 19 सितंबर 2024। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालय में मिड डे मील योजनान्तर्गत परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता के संबंध में बच्चों से फीडबैक लिया। जब जिला कलक्टर ने बच्चों से पूछा कि आपको कैसा भोजन मिला रहा है, तो जवाब मिला सर घर से भी अच्छा। जिला कलक्टर ने बच्चों को हाथ धोकर खाना खाने सहित खाने के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर भोजन करने के संबंध में जानकारी दी।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में संचालित वोकेशनल लैब्स का भी अवलोकन किया और प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा से लैब में बच्चों को सिखाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। एडीपीसी समग्र शिक्षा योगेश चंद्र पारीक ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत 63 राजकीय विद्यालयों में 14 ट्रेड में वोकेशनल एजुकेशन संचालित की जा रही है। जिला कलक्टर ने प्रधानाचार्य को वेस्ट टू बेस्ट को लेकर बच्चों में कलात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के संबंध में निर्देशित किया।
बच्चों को पढ़ाया कॉमर्स का चैप्टर, मार्गदर्शन दिया
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने कक्षा 11 की कॉमर्स की छात्राओं को पढ़ाए जा रहे प्राइवेट पब्लिक एंड ग्लोबल एंटरप्राइज टॉपिक के प्रश्न पूछे उन्होंने स्वयं क्लास लेकर बच्चों को टॉपिक समझाया और करियर को लेकर मार्गदर्शन देकर शुभकामनाएं दी। मिड डे मील योजनान्तर्गत अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा संचालित केंद्रीकृत रसोईघर न्यू बापूनगर का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर नमित मेहता ने मिड डे मील योजनान्तर्गत अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा संचालित केंद्रीकृत रसोईघर न्यू बापूनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने रसोईघर में तैयार होने वाले भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता का जायजा लिया। उन्होंने रसोईघर के संचालन और भोजन तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिला कलक्टर ने कहा कि मिड डे मील योजना का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन प्रदान करना है, जिससे वे अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकें। उन्होंने रसोईघर के संचालकों को भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीपीसी समग्र शिक्षा योगेश पारीक अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
News-भीलवाडा पुलिस की बडी कार्यवाही चोरी, नकबजनी, लूट करने वाली गैंग का खुलासा
शम्भूगढ पुलिस द्वारा मन्दिरो से चोरी की 06 घटनाओ का खुलासा
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा जिले में हो रही सम्पति सम्बधी घटनाओ चोरी, नकबजनी, लूट में माल मुल्जिमान की तलाश, धरपकड हेतु अति.पुलिस अधीक्षक विमलसिंह, आर.पी.एस. मुख्यालय, भीलवाडा के निर्देशन मे व पुलिस उप अधीक्षक, वृत गुलाबपुरा जितेन्द्रसिह, आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी थाना शम्भूगढ रविन्द्रसिह उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 12.09.2024 को प्रार्थी सत्यनारायण पिता बद्रीलाल शर्मा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की, कि स्थानीय गांव में भगवान श्री रघुनाथ जी महाराज का मन्दिर स्थित दिनांक 11/09/2024 को शाम को मन्दिर के पट बन्द कर घर पर चला गया। मध्य रात्री में कुछ अज्ञात चोरो द्वारा ताले तोडकर मुर्ति के पास लगे चान्दी के दो पोल-पागे व दो चान्दी की झालरियां कुल वजनी 2 किलो ग्राम जिसे चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 186/2024 धारा 305(डी) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंन्धान प्रारम्भ किया गया।
गठीत टीम द्वारा किया गया प्रयास
गठित टीम द्वारा घटनास्थल व मुख्य मार्गो पर लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज ,तकनीकी आधार व प्राप्त आसूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपियो को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई तो घटना में संलिप्त होकर चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया व थाना सर्कल में अन्य मन्दिरो में हुई चोरी की घटनाओ के प्रकरणो में संलिप्त होकर चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया। प्रकरण में कुल 7 अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर उनसे अनुसन्धान जारी है, जिनसे सम्पति सम्बधी अन्य वारदाते खुलने की सम्भावना है।
गठित पुलिस टीम- रविन्द्रसिह उपनिरीक्षक,थानाधिकारी थाना शम्भूगढ, राजेन्द्रसिह ,सउनि ,थाना शम्भूगढ, आशीषकुमार मिश्रा, सउनि,साईबर सैल भीलवाडा, सत्यनारायण हैडकानि.301 थाना शम्भूगढ, राकेशकुमार कानि.2239 थाना शम्भूगढ (विशेष योगदान), दुलीचन्द कानि.1234 थाना शम्भूगढ ( विशेष योगदान), अकित यादव कानि. 1979 साईबर सैल, भीलवाडा, छोटुलाल कानि. 675 साईबर सैल,भीलवाडा,नानूराम कानि.1114 थाना शम्भूगढ, भवरलाल कानि.1044 थाना शम्भूगढ, प्रेमलाल कानि.1601 थाना शम्भूगढ, विक्रम कानि.2073 थाना शम्भूगढ।
गिरफ्तार अभियुक्त- मेघा उर्फ माधु उर्फ मोडाराम उर्फ मोहन पिता वागा उर्फ खेमा उम्र 48 साल निवासी निचली वेर पिपरडा थाना राजनगर जिला राजसमन्द, प्रकाश पिता वागा उम्र 25 साल निवासी निचली वेर पिपरडा थाना राजनगर जिला राजसमन्द, रतन पिता वागा उम्र 28 साल निवासी निचली वेर पिपरडा थाना राजनगर जिला राजसमन्द, भागीरथ पिता लक्ष्मण उम्र 20 साल निवासी उपरली वेर पिपरडा थाना राजनगर जिला राजसमन्द, रविन्द्र पिता लक्ष्मण उम्र 25 साल निवासी उपरली वेर पिपरडा थाना राजनगर जिला राजसमन्द, देवेन्द्र पिता वागा उम्र 23 साल निवासी निचली वेर पिपरडा थाना राजनगर जिला राजसमन्द, बालू पिता वागा उम्र 58 साल निवासी निचली वेर पिपरडा थाना राजनगर जिला राजसमन्द।
गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा उक्त घटनाऐं करना स्वीकार किया
1 प्रकरण संख्या 121/2024 धारा 454,380 भादस थाना शम्भूगढ ( श्री पाल वाले बालाजी,शम्भूगढ घटना दिनांक 22.06.2024)
2 प्रकरण संख्या 148/2024 धारा 305(डी) बीएनएस 2023 थाना शम्भूगढ (तेजाजी मन्दिर, रामपुरा, घटना दिनांक 23.07.2024 की रात्रि)
3 प्रकरण संख्या 161/2024 धारा 305(डी) बीएनएस 2023 थाना शम्भूगढ(भैरूनाथ मन्दिर, ईनाणीखेडा, घटना दिनांक 08.08.2024 की रात्रि)
4 प्रकरण संख्या 179/2024 धारा 305(डी) बीएनएस 2023 थाना शम्भूगढ( चारभुजानाथ मन्दिर, बरसनी, घटना दिनांक 04.09.2024 की रात्रि)
5 प्रकरण संख्या 186/2024 धारा 305(डी) बीएनएस 2023 थाना शम्भूगढ( रघुनाथजी महाराज मन्दिर,सोडार,घटना दिनांक 12.09.2024 की रात्रि)
6 प्रकरण संख्या 105/2023 धारा 457,380 भादस थाना शम्भूगढ (बालाजी मन्दिर,भीमलत,घटना दिनांक 30.07.2023 की रात्रि)
अभियुक्तों का आपराधिक रिकार्ड-
मेघा उर्फ माधु उर्फ मोडाराम उर्फ मोहन पिता वागा उर्फ खेमा उम्र 48 साल निवासी निचली वेर पिपरडा थाना राजनगर(राजसमन्द) जिला राजसमन्द
01. प्र.स. 62/98 धारा 457,380 भादस थाना करेडा जिला भीलवाडा चालान न. 47/98 दि. 11.06.98
02. प्र.स. 140/08 धारा 457,380 भादस चालान न. 101/08 दि. 28.07.08
03. प्र.स. 192/17 धारा 458,394 भादस थाना आसीन्द जिला भीलवाडा चालान न. 237/26.10.17
प्र.स. 86/13 धारा 457,80 भादस थाना कांकरोली जिला राजसमन्द चालान न. 58/13 दि0 30.05.13 सजा 6 माह का सा.का. व 1000रू का जुर्माना
बालू पिता वागा जाति उम्र 58 साल निवासी निचली वेर पिपरडा थाना राजनगर(राजसमन्द) जिला राजसमन्द
1. प्र.स. 62/98 धारा 457,380 भादस थाना करेडा जिला भीलवाडा चालान न. 47/98 दि. 11.06.98
2. प्र.स. 49/17 धारा 457,380 भादस चालान न. 18/18 दि. 24.02.18
प्रकाश पिता वागा उम्र 25 साल निवासी निचली वेर पिपरडा थाना राजनगर(राजसमन्द) जिला राजसमन्द
01. प्र.स. 192/17 धारा 458,394 भादस थाना आसीन्द जिला भीलवाडा चालान न. 237/26.10.17,
02. प्र.स 311/2022 धारा 457,380 भादस चालान 199 /22 दिनांक 19.10.2022
News-जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न
सतर्कता के 14 प्रकरण और जनसुनवाई के 65 परिवाद सुने
भीलवाड़ा, 19 सितंबर। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों को त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर महापौर राकेश पाठक, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज 14 प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा जनसुनवाई में 65 परिवाद सुने और परिवादियों को राहत पहुंचाई गई। जिला कलक्टर ने बैठक में आए परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके परिवादों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समयबद्ध रूप से प्रकरणों का समाधान हो।
News-जिला कलक्टर ने जन सुनवाई में दिया निर्देश, बिजली से मरे व्यक्ति के परिवार को मिले सहायता राशि
जिला कलक्टर ने एक परिवाद जिसमे परिवादी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य की करंट लगने से मृत्यु हुई है। उन्होंने जानकारी के अभाव में दुर्घटना योजना का लाभ नहीं लिया। परिवार मृतक पर ही आश्रित था। इस घटना के बाद परिवारजन ने जन सुनवाई में जिला कलेक्टर के समक्ष परिवार सहायता के लिए सहायता राशि की मांग की। जिला कलक्टर ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए भीलवाड़ा तहसीलदार को मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से प्रकरण बनाने के निर्देश दिए ताकि परिवादी को राहत मिल सके। जनसुनवाई में यूआईटी, नगर परिषद से भूमि के पट्टे दिलाए जाने, अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, विद्युत कनेक्शन, राजस्व संबंधी अन्य परिवाद रखे गए जिसके समाधान के लिए जिला कलक्टर ने प्रकरणों की जांच कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। एक परिवाद जिसमे खातेदारी भूमि पर रास्ता उपलब्ध कराने के लिए प्रकरण की जांच कर उपखंड अधिकारी आसींद को रास्ते से अतिक्रमण हटाने तथा परिवादी को खातेदारी भूमि के लिए रास्ता उपलब्ध करा राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। गुलाबपुरा खारी का लाम्बा में पेयजल समस्या के समाधान के लिए उपखंड अधिकारी को निर्देशित करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारी को त्वरित एक्शन के निर्देश दिए। शंभूगढ़ में चारागाह भूमि से अतिक्रमण की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। पटेलनगर में पेयजल समस्या के समाधान के लिए जलदाय विभाग के एईएन को मौके पर निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करवाने के लिए निर्देशित किया गया। प्रार्थी कंचन गर्ग के मारपीट होने के परिवाद पर जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारी को मामला दर्ज कर आवश्यक कारवाई किए जाने के निर्देश दिए। सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरण भीलवाड़ा निवासी सुमित्रा मंत्री ने अवाप्त भूमि के बदले आवंटित भूखंड को पटेल नगर विस्तार योजना में पंजीयन कराएं जाने के लिए अनुरोध किया गया था, इस प्रकरण में जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर पटेल नगर विस्तार योजना के अंतर्गत मुआवजा स्वरूप देय भूखंड का प्रार्थी के पक्ष में अवार्ड पंजीयन जारी किया गया। गुलाबपुरा निवासी राजू बेरवा के भवन निर्माण कार्य बेटे बिल से सिक्योरिटी राशि वापस दिलाने के परिवाद का निस्तारण होने पर प्रकरण ड्रॉप किया गया। अपनी परिवेदनाओं के निस्तारण होने पर परिवादियों ने खुशी जताई तथा राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। बैठक में सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक मोहम्मद ताहिर, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित बिजली, पानी, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी समेत उपखंड तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।