भीलवाड़ा-2 मई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे उदयपुर टाइम्स पर
News-पंचायत समिति, रायपुर में नरेगा कार्यो के सफल संचालन के लिए एक दिवसीय मेट प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा, 02 मई। पंचायत समिति, रायपुर की सभी 21 ग्राम पंचायतों के महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यो के सफल संचालन एवं पूर्ण पारर्दिर्शता हेतु पंचायत समिति के सभागार में एक दिवसीय मेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान नव नियुक्त मेटों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही पूर्व प्रशिक्षित मेटों को नवीन जानकारियों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी ने यह जानकारी देकर बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यो के सफल क्रियान्वयन हेतु मेटों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें नव-नियुक्त मेटों को प्रशिक्षित किया गया है और पूर्व प्रशिक्षित मेटों को नवीन जानकारियों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में विकास अधिकारी संजय शर्मा द्वारा मेटों को उनके कार्य व जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। लगभग 300 की संख्या में उपस्थित मेटों को यह प्रशिक्षण पंचायत समिति कार्यालय के लेखा सहायक चेतन शर्मा, तकनीकी सहायक कृष्ण गोपाल व्यास व भागचन्द सेन एवं एफईएस संस्थान के हरनाथ सिंह द्वारा दिया गया।