×

Bhilwara-2 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-भीलवाडा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बडी कार्यवाही
थाना करेडा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करतेे 37.366 किलोग्राम अफिम डोडा चुरा व एक स्वीप्ट कार जब्त

धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा द्वारा जिले मे मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में रोशन लाल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा, भीलवाडा एवं हेमन्त कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त आसीन्द जिला भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में अर्जुन लाल गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी थाना करेडा के नेतृत्व में थाना करेडा पर टीम गठित की गयी।

घटना का संक्षिप्त विवरण  

थानाधिकारी थाना करेडा को दौराने नाकाबन्दी एक कार लाल रंग की कार का चालक ज्ञानगढ की तरफ से चलाता हुआ लाया जिसे थानाधिकारी व गठित टीम ने कार को रूकवाकर चैक किया तो कार कि डिग्गी में दो प्लास्टिक के कट्टो में अवैध अफिम डोडा चूरा जिसका कुल वजन 37.366 किलो ग्राम भरा हुआ मिला। जिसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाकर घटना मे प्रयुक्त कार को जब्त किया एवं दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है। 

पुलिस टीम-अर्जुन लाल गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी थाना करेडा भीलवाडा, पुखापुरी कानि. 2145 थाना करेडा, रामदेव कानि. 90 थाना करेडा, संजय कुमार कानि. 320 थाना करेडा, मदनलाल कानि. 1982 थाना करेडा, जितेन्द्र कुमार कानि. 559 थाना करेडा, भगवान राम कानि. 591 थाना करेडा, कैलाशचन्द्र चालक कानि 1455 थाना करेडा, गोपाल धाबाई कानि. 1558 सीआईडी सीबी, (विशेष योगदान) विजय सिंह कानि. 1480 सीआईडी सीबी। (विशेष योगदान)

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

राकेश उर्फ राका उर्फ बिच्छु उर्फ आनन्दपाल पिता पेमाराम मेघवाल उम्र 22 साल निवासी मेघवालो का बास समोकी पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर। बुधाराम उर्फ बुधराज पिता अचला राम विश्नोई उम्र 26 साल निवासी जून की ढाणी रावर पुलिस थाना कापरडा जिला जोधपुर ग्रामीण।