×

Bhilwara-2 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-जिले के 913 घुमंतू, अर्द्धघुमंतू  एवं विमुक्त भूमिहीन श्रेणी के परिवारों का अपने स्थाई घर का सपना साकार

भीलवाड़ा, 2 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर  महाराणा प्रताप सभागार टाउनहॉल में बुधवार को जिले के  घुमंतू, अर्द्धघुमंतू  एवं विमुक्त भूमिहीन श्रेणी के परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा जिले के घुमंतू, अर्धघुमंतू एवं विमुक्त भूमिहीन श्रेणी के परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत जिले भर में 107 ग्राम पंचायतों के 913 विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूमिहीन परिवारों को आवासीय पट्टों का वितरण किया गया। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख बरजी देवी, विधायक गोपाललाल खंडेलवाल, विधायक लादू लाल पीतलिया, विधायक अशोक कोठारी, जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश मेहरा, और एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

News-मुख्यमंत्री ने किया जिला परिषद सीईओ भाटी को सम्मानित

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पखवाड़े में संचालित विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों में भीलवाड़ा जिला राज्य स्तर पर प्रथम रहा। बुधवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर औऱ पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने जिला परिषद भीलवाड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सदस्य सचिव स्वच्छ भारत मिशन  चंद्रभान सिंह भाटी को स्वच्छता लक्षित इकाई (सीटीयू) गतिविधि में प्रदेश में प्रथम रहने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।  

स्वच्छ भारत मिशन योजना के जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश चौधरी ने बताया कि इसी प्रकार जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में  विधायक अशोक कोठारी, ज़िला प्रमुख बरजी बाई, जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वच्छता पखवाड़े में दिनांक 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।

भीलवाड़ा जिले की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 14 पंचायत समितियां के 397 ग्राम पंचायत एवं 1815 राजस्व गांव में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ब्लैक स्पॉट की सफाई कर अधिकतम में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पंचायत समिति करेड़ा, पंचायत समिति शाहपुरा, पंचायत समिति बनेड़ा को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पंचायत समिति करेडा के प्रधान योगी राजेंद्र कुमार, शाहपुरा प्रधान श्रीमती माया देवी ,बनेड़ा प्रधान श्रीमती मुन्ना कंवर, इसी क्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत  महेंद्रगढ़ को प्रथम, ग्राम पंचायत लाछुड़ा आसींद को द्वितीय और ग्राम पंचायत जावल पंचायत समिति कोटडी को तृतीय पुरुष्कार से नवाजा गया।

ग्राम पंचायत के महेंद्रगढ़ हेतु सरपंच प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति सदस्य रामधन सोमानी ने  पुरस्कार प्राप्त किया। ग्राम पंचायत लाछुड़ा की सरपंच श्रीमती सुमन लता मेवाड़ा एवं जावल पंचायत समिति कोटडी के सरपंच प्रतिनिधि भवानी शंकर जाट ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। स्वच्छता अभियान के तहत 'एक पेड़ स्वच्छता के नाम' अभियान में जिले में एक दिवस में लगभग 9500 फलदार वृक्षों का एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार पंचायत समिति मांडल के उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा एवं टीम ने द्वितीय पुरस्कार पंचायत समिति कोटडी के प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति करेड़ा के प्रतिनिधि ने प्राप्त किया।

इसी क्रम में सामुदायिक शौचालय के 'ताला खोलो अभियान' में प्रथम पुरस्कार पंचायत समिति बिजौलिया के विकास अधिकारी संदेश पाराशर, पंचायत समिति सहाड़ा ने द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार पंचायत समिति बदनोर से पंचायत समिति प्रतिनिधि ने प्राप्त किया।

'सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी में मैनश्योरेशनल हाइजीन मैनेजमेंट' के लिए उत्कृष्ट कार्य करने एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट आंगनबाड़ी केंद्र श्रीमती मीना वैष्णव ने प्रथम, मनीप्रभा शर्मा ने द्वितीय और  रजनी शक्तावत ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

एसबीएमजी में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत वर्ग में ग्राम विकास अधिकारी  राधेश्याम शर्मा ने प्रथम, हर्ष कुमार भट्ट ने द्वितीय औऱ श्यामसुंदर पारीक ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर एक्सईएन हिमांशु मण्डिया, एक्सईएन नगर निगम चंद्रप्रकाश संचेती, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी योगेश विजयवर्गीय, गजेंद्र सिंह शक्तावत, एसडब्ल्यूआरएम एक्सपर्ट केदार प्रसाद शर्मा, जूनियर असिस्टेंट मनीष भट्ट, अजय विजयवर्गीय, इमरान मोहम्मद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।