Bhilwara - 20 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जिला कलक्टर मेहता ने उपखंड और तहसील कार्यालय बिजौलिया का किया निरीक्षण
भीलवाड़ा, 20 दिसंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता शुक्रवार को बिजौलिया दौरे पर रहे। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय बिजौलिया तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया, इसके पश्चात उन्होंने पुलिस थाना बिजौलिया का भी निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मेहता ने उपखण्ड तथा तहसील कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का गहनता से निरीक्षण किया और आमजन की समस्याओं, राजस्व मामलों सहित लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर नियमित सुनवाई करते हुए शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कार्यालय से संबंधित विभिन्न लंबित कार्यों के निस्तारण के बारे में विस्तृत चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई, विभिन्न दस्तावेजों की जांच, रखरखाव की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित संधारण पर संतुष्टि जाहिर की।
उन्होंने अभिलेखों को पूरी तरह अपडेट रखने के साथ ही लंबित वाद और जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी पर विशेष जोर दिया। साथ ही, उन्होंने राजस्व न्यायालय में दायर वाद के निर्णय किये जाने तथा राजस्व लक्ष्यो की शत प्रतिशत प्राप्ति के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति तथा कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की जानकारी ली।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने बिजोलिया पुलिस थाने का निरीक्षण किया। पुलिस उपाधीक्षक से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे अपराधों पर नियंत्रण रखें और कानून व्यवस्था को बनाये रखें। इस दौरान तहसीलदार ललित कुमार डिडवानिया, नायब तहसीलदार मदनलाल मीणा आदि मौजूद रहे।
News-शुक्रवार को मांडल और सहाड़ा में हुआ शिविरों का आयोजन
भीलवाड़ा, 20 दिसंबर। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार व जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले की मांडल और सहाड़ा पंचायत समितियों में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत शिविर आयोजित हुए। इस दौरान एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा ने मांडल पंचायत समिति में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और लम्बित परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी मांडल सी एल शर्मा ने बताया कि मांडल में सुशासन सप्ताह के तहत लगे शिविर में 376 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 346 परिवादों का संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सहाड़ा पंचायत समिति में लगे शिविर में 665 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 589 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शिविर में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए रोजगार, पेंशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा और अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की सेवाएं ग्रामीणजन को दी गई। शिविर में बडी संख्या में ग्रामीण लोग पहुंचे और उन्होंने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि उन्हें अब अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से उनका समय और पैसा दोनों की बचत हो रही हैं।
News-21 दिसम्बर को आसींद व बिजौलिया में आयोजित होगें कैम्प
भीलवाड़ा, 20 दिसम्बर। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 24 दिसम्बर 2024 तक जिले में गुड गवर्नेस के अन्तर्गत ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन‘ का आयोजन किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि सुशासन सप्ताह का मुख्य उददेश्य आमजन को दी जाने वाली सेवाओं मे सुधार लाना एवं उनकी समस्याओं को दूर करना है। इस दौरान विशेष कैम्प का आयोजन कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जायेगा।
ब्लॉक स्तर पर यहां होगा कैम्पों का आयोजन
अतिरिक्त जिला कलक्टर के आदेशानुसार ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ कैम्पों का आयोजन 21 दिसंबर को आसींद व बिजौलिया में तथा 23 दिसम्बर को रायपुर ब्लॉक की पंचायत समिति सभागार, रायपुर में तथा 24 दिसम्बर को माण्डलगढ ब्लॉक की पंचायत समिति सभागार, माण्डलगढ में किया जाएगा।
News-24 दिसम्बर तक आयोजित होंगे विशेष कैम्प
भीलवाड़ा 20 दिसंबर। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 24 दिसम्बर 2024 तक जिले में गुड गवर्नेस के अन्तर्गत ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन‘ का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि सुशासन सप्ताह का मुख्य उददेश्य आमजन को दी जाने वाली सेवाओं मे सुधार लाना एवं उनकी समस्याओं को दूर करना है। इस दौरान विशेष कैम्प का आयोजन कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जायेगा।
यहां आयोजित होंगे कैंप
अतिरिक्त जिला कलक्टर के आदेशानुसार 20 दिसंबर को मांडल उपखंड में पंचायत समिति सभागार माण्डल व गंगापुर उपखंड में पंचायत समिति सभागार सहाड़ा में कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 21 दिसंबर को आसींद व बिजौलिया, 23 दिसंबर को गुलाबपुरा उपखंड की पंचायत समिति सभागार हुरडा में व मांडलगढ़ उपखंड के पंचायत समिति सभागार मांडलगढ़ में तथा 24 दिसंबर को रायपुर उपखंड की पंचायत समिति सभागार रायपुर में शिविर आयोजित होंगे।
News-जिला स्तरीय जनसुनवाई और सतर्कता समिति की बैठक का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा 20 दिसंबर। राजस्थान सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में हुई।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने वीसी के दौरान बताया कि जिले में गुड गवर्नेस के अन्तर्गत 24 दिसम्बर तक ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन‘ का आयोजन किया जा रहा हैं। सुशासन सप्ताह का मुख्य उददेश्य आमजन को दी जाने वाली सेवाओं मे सुधार लाना एवं उनकी समस्याओं को दूर करना है। इस दौरान विशेष कैम्प का आयोजन कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज 3 प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा जनसुनवाई में 140 से अधिक परिवाद सुने गए और परिवादियों को मौके पर ही राहत पहुंचाई गई। जिला कलक्टर ने बैठक में आए परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके परिवादों का त्वरित व समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई और जिला सतर्कता समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए और संपर्क पोर्टल पर ज्यादा अवधि तक प्रकरण लम्बित नहीं रहें। प्राप्त प्रकरणों का आगामी जनसुनवाई से पूर्व निस्तारण किया जाए। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार समस्त जिला स्तरीय और उपखण्ड स्तरीय अधिकारी आमजन की परिवेदनाओं का समुचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, यूआईटी ओएसडी चिमन लाल, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी, सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी समेत उपखंड तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।