भीलवाड़ा -20 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
भीलवाड़ा 20 सितंबर 2023 । उदयपुर संभाग के भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल, अपराध से जुडी खबरे
News-राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के आदेशों की अनुपालना में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता की पालना, उम्मीदवार व राजनैतिक दल द्वारा किये जा रहे चुनाव खर्च, चुनाव आयोग के विभिन्न एप, होम वोटिंग, एमसीएमसी एण्ड पेड न्यूज के अलावा आयोग द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन खर्च, निगरानी के उद्देश्य एवं कानूनी प्रावधान, निर्वाचनों का संचालन, नियम, निर्वाचन व्यय, अनुवीक्षण की संरचना, उनके प्रकार एवं कार्य, व्यय निगरानी टीमों का गठन, व्यय लेखा निरीक्षण, पेम्पलेट पोस्टर संबंधी निर्देश व प्रावधान, एमसीएमसी मीडिया प्रमाणन, अनुवीक्षण समिति, वाहनों पर व्यय, बैंक खातों की निगरानी, वाहन अनुमति, निर्वाचन व्यय लेखों का रजिस्टर संधारण, नकद रजिस्टर, बैंक रजिस्टर का संधारण, लेखा समाधान बैठक, नाम निर्देशन पत्र, शपथ पत्र की ऑनलाईन डाटा प्रविष्टी की वैकल्पिक सुविधा, नाम निर्देशन पत्र के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण जागेटिया तथा निर्वाचन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।